Skip to content

IAS AND SUICIDE:IAS और आत्महत्या

 

[3:48 pm, 23/07/2023] Pranav:

मुकेश नाम की एक लड़का है जो इस साल ग्रेजुएशन खतम करके घर पे बैठा है | मुकेश ओडिशा राज्य का एक छोटा सा गांव से आता है | मुकेश का सपना था वो IAS बनेगा लेकिन IAS होने केलिए उसको कोचिंग तो लेना पड़ेगा | उसका घर का आर्थिक परिस्थिति इतना अच्छा नही था जो की मुकेश IAS की कोचिंग ले सके | मुकेश भी क्या कर सकता है इसलिए वो अभी ग्रेजुएशन खतम करके घर पे बैठा है | फिर IAS की कोचिंग केलिए मुकेश को दिल्ली जाना होगा | पहली बात तो मुकेश घर की आर्थिक परिस्थिति इतना अच्छा नही है मुकेश को उसकी घरवाले IAS की कोचिंग दे सके फिर दिल्ली में |

 

मुकेश की बापा जो है वो ऑटो चलाते है और मुकेश की कोई भाई की बहन नही है | मुकेश की मां दूसरे घर में बर्तन धोते है | जैसे तैसे मुकेश की बापा मुकेश को तो ग्रेजुएशन तक ले आए क्यों की मुकेश बचपन से अच्छा पढ़ता था | लेकिन अब मुकेश की बापा क्या कर सकते है उनके पास इतना पैसा नही है जो वो उनकी बेटा का सपना पूरा कर सकते है |

 

मुकेश की गांव की एक लड़का जो दिल्ली में एक होटल में काम करता है उसकी नाम सोनू | सोनू एक दिन उसकी गांव आया है और मुकेश से मिला है | मुकेश ने सोनू को सारे बाते बताया है कि वो चाहता है की दिल्ली में IAS की कोचिंग लेगा लेकिन घर में उतना पैसा नही है जो वो दिल्ली जा कर कोचिंग ले सकता है |

 

सोनू ने मुकेश को बोला भाई तू मेरे साथ दिल्ली चल वहां बहुत सारे बचे जो कुछ ना कुछ काम करके IAS की कोचिंग लेते है | ये बात सुन कर मुकेश बहुत ही खुस होगया और मुकेश जा कर उसकी बापा और मां को ये बात बोला | मुकेश की बापा मां भी खुशी होगए ये बात सुन कर | दो दिन की बाद मुकेश सोनू की साथ ओडिशा छोड़ कर दिल्ली गया |

 

दिल्ली में पहुंच कर मुकेश को कुछ अलग अलग लगा वो पहली बार दिल्ली आया है और इतना लोग को भी वो यहां देख रहा है | बचपन से ग्रेजुएशन खतम होने तक मुकेश गांव की स्कूल और कॉलेज में पढ़ा था इसलिए वो कभी सहर नही देखा है |

 

सोनू जहां रहता था वो मुकेश को वहां ले गया | मुकेश देखा की सोनू एक छोटा सा कमरा में रहता है और वोही कमरा में बाथरूम, टॉयलेट ,किचन और बेडरूम भी है | सोनू ने मुकेश को बोला क्या भाई क्या सोच रहा है तू | मुकेश ने बोला में सोच रहा था दिल्ली में बड़ा बड़ा कमरा में सब लोग रहते है | सोनू हस कर बोला अरे भाई ये दिल्ली है जिसके पास पैसा है वो सिर्फ बड़ा बड़ा घर में रहते है हमारे जैसा लोग नही |

 

NEXT DAY …….

सोनू: मुकेश तू तैयार हो जा तुझे आज कहां एक काम दे देता हूं मेरे बॉस को बोल कर |

मुकेश : ठीक है सोनू में तैयार हो जाता हूं |

 

 

दोनो दोस्त तैयार हो कर निकल पड़े सोनू जो होटल में काम करता था वहां पर | होटल में पहुंच कर सोनू ने उसकी बॉस को बोला सर ये मेरा गांव का लड़का है मुकेश इसको काम चाहिए | सोनू की बॉस ने बोला ठीक है काम मिलजाएगा तेरे दोस्त को बोल फूड डिलीवरी कर सकता है | सोनू खुशी हो कर उसकी बॉस को बोला ह सर मुकेश को बाइक चलाना आता है वो फूड डिलीवरी कर सकता है | लेकिन ये बात सुन कर मुकेश खुस नही था मुकेश ऐसे चुप चाप खड़ा हो कर सब बात सुन रहा था |

 

 

सोनू की बॉस ने सोनू को बोला ठीक है तेरे दोस्त को बोल कल से काम पे लग जायेगा | सोनू ने खुस हो कर मुकेश को काम की बारे में बताया और बोला मुकेश तू अभी मेरे रूम पर चल जा में साम को आता हूं | मुकेश उदास हो कर सोनू की रूम पर चला आया | रूम पर पहुंच कर मुकेश ने सोचा ये काम में करू या ना करू ,ये काम करूंगी तो पढ़ूंगा कब | फिर मुकेश को लग रहा था पैसा भी चाहिए कोचिंग लेने के लिए | मुकेश तय कर लिया की वो फूड डिलीवरी को काम करेगा | साम को सोनू होटल से आया और मुकेश ने सोनू को बोला भाई में कल से काम पे लग जाऊंगा | सोनू खुस होगया क्यों की सोनू जो कमरे पर रहे रहा था कमरे की किराया अकेला दे रहा था अभी मुकेश भी रहेगा तो कमरे का किराया दोनो भाग भाग करके देंगे |

 

NEXT DAY ……

सोनू की साथ मुकेश उसकी होटल में गया और मुकेश को वो होटल की बॉस ने एक बाइक दिया और एक जगह फूड डिलीवरी करने केलिए बोला | मुकेश तो नया है दिल्ली में उसको पता नही है दिल्ली की जगह वो कैसे फूड डिलीवरी करेगा | मुकेश के सोनू को बोला भाई मुझे तो पता नही है दिल्ली की जगह में कैसे फूड डिलीवरी करूंगा | सोनू ने बोला तू जिसको फूड डिलीवरी करेगा उसको कॉल करके पता करके और आस पास लोग को पूछ कर फूड डिलीवरी कर लेगा |

 

मुकेश भी क्या कर सकता है मुकेश को पैसा चाहिए मुकेश वो होटल से फूड ले कर चला गया डिलीवरी करने केलिए | मुकेश का पहला फूड डिलीवरी अच्छा से होगया क्यों की पहला डिलीवरी वो होटल को पास में था | मुकेश दूसरा डिलीवरी करने केलिए होटल गया फूड लाने केलिए | वैसे ही मुकेश फूड ले कर चला गया डिलीवरी करने केलिए |

 

मुकेश का दूसरा डिलीवरी था एक IAS एस्पिरेंट्स जो IAS की तैयारी कर रहा था | मुकेश जब फूड ले कर वो लड़का की रूम की पास गया तो वो लड़का ने कॉल पे बोला मुकेश को आप रूम की अंदर आजाइये में थोड़ा टेस्ट दे रहा हूं | मुकेश वो लड़का को बोलने पर रूम की अंदर गया और मुकेश ने देखा वो रूम की अंदर हर जगह किताब और नोट्स है ,दीवार की ऊपर MAP लगा है और IAS की स्टिकर लगा है |

 

ये सब देखकर मुकेश बहुत ही खुस होगया क्यों की उसका IAS की सपना था | वो लड़का को मुकेश ने बोला सर ये रहा आपकी फूड | फूड देने की बाद मुकेश ने वो लड़का को बोला सर आप क्या IAS की तैयारी कर रहे हो | वो लड़का ने बोला ह में IAS की तैयारी कर रहा हूं क्यों क्या हुआ | मुकेश ने बोला नही कुछ नही मेरा सपना है IAS होने केलिए तो इसलिए बोला | वो लड़का मुकेश की बात सुन कर हैरान होगया सोचा फूड की डिलीवरी करता लेकिन IAS की सपना है इसका मतलब ये ऐसे तैसे लड़का नही है |

 

वो लड़का ने मुकेश को बोला मुझे सर नही भाई बुलाओ में तुम्हारी उम्र का हूं और वो लड़का ने मुकेश को बोला तुम चाहते हो IAS होने केलिए फिर फूड की डिलीवरी क्यों करते हो | मुकेश ने हस कर सारे बात बोला और सारे बात सुन कर वो लड़का उदास होगया | वो लड़का को लगा ये तो एक इंस्पायर कहानी है |

 

वो लड़का ने बोला मेरे नाम राज है में दिल्ली का हूं | राज ने मुकेश को बोला में तुमको जो बोलूंगा तुम कर सकते हो तो तुमको फ्री में कोचिंग मिल सकता है | मुकेश खुस होगया और राज को बोला क्या करना है बोलो | राज ने बोला हम सब कोचिंग लेते है पैसा दे कर लेकिन यहां भी बड़ा बड़ा कोचिंग जो है वो भी फ्री में कोचिंग देते है जो बचे उनके स्कॉलरशिप पास करते है |

 

मुकेश ने राज को बोला थैंक्स भाई मुझे बताओ स्कॉलरशिप कैसे और कब देना पड़ेगा | राज सारे बात मुकेश को बोला और मुकेश कोचिंग में जा कर स्कॉलरशिप की परीक्षा भी दिया | और स्कॉलरशिप में मुकेश पास होगया और मुकेश को 1साल तक फ्री में कोचिंग मिलगाया एक बड़ा कोचिंग में |

 

 

लेकिन मुकेश सोच रहा था वो अब कहां रहेगा कोचिंग तो होगया लेकिन अब वो कहां रहेगा और खाएगा वो फूड डिलीवरी कर नही सकता अब वो क्यों की समय नही होगा पढ़ने में |

 

ये तकलीफ मुकेश ने राज को बताया राज ने मुकेश को बोला कोई बात नही तुम आज से मेरे रूम पर रहोगे और खाना पीना रहना फ्री है | ये बात सुन कर मुकेश खुशी से राज को गले लगा कर रोने लगा | राज ने बोला अरे भाई IAS होने की बाद मुझे सारे पैसा वापस कर देना इस पे रोना क्यों | मुकेश ने राज को बोला सच में भाई तू नही होता तो क्या होता |

 

1.5 साल बाद ….

अब मुकेश IAS होगया है मुकेश की सपना अब साकार होगया है और वो राज को मिलने केलिए गया है | मुकेश जब राज की रूम पर गया तो राज ने आत्महत्या कर दिया है | राज का ये साल लास्ट अटेम्प्ट था IAS का और उसका ये साल भी नही निकला इसलिए वो आत्महत्या कर लिया है | ये देखकर मुकेश ने बहुत रोया ……….

 

Writter – Pranav

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *