क्या रखा है जिंदगी में
कभी खुशी है तो
कभी गम है ,
इसलिए जितने दिन रहेंगे
अच्छा कर्म करके जायेंगे ,
दो पल का जिंदगी है
आज है तो कल को नही है ,
जिंदगी को अच्छे से समझिए
किसी को दुख मत पहंचाये ,
कभी परेशानी,निराशा मत होइए
ये सारी समस्या स्थायी नही है ,
हमारी जिंदगी एक साइकिल की टायर जैसा है
जिंदगी टायर जैसा घूर रहा है ,
सभी की जिंदगी में समस्या आयेगा जायेगा
टायर जैसा जिंदगी में समस्या स्थायी नही रहेगा ,
जिंदगी नही मिलेगी दुबारा
जो होगया होगया
पहले जैसे नही रहेंगे दुबारा ,
अभी के समय पैसा महत्पूर्ण है
ये मत भूल जाइए
जिसके विचार अच्छा है
उसके सामने पैसा कुछ नही है ,
लोग नौकरी के पहले अच्छे बात बोलते हैं
नौकरी होने के बाद भ्रष्ट्राचार हो जाते हैं ,
क्या रहे गया सिखित और मंत्री के अंदर
यहां सारे पैसा बढ़ते हैं अंदर अंदर ,
इसलिए तो विचार महत्पूर्ण है
सिर्फ पढ़ कर शिक्षा से कुछ नही होता है ,
बहुत लोग ऐसे हैं जो अशिक्षित हैं
लेकिन उनके विचार महान है ,
जिंदगी जितना दिन है
दान,धर्म,ज्ञान,कर्म अच्छा करिए
मतलबी ,लालसा,स्वार्थी से दूर रहिए ,
कभी खुद को बड़ा ,महान मत सोचो
तुम्हारे से ज्यादा बड़ा ,महान
बहुत हैं इस दुनिया में ,
कभी किसका खुशी पर जलन मत होइए
जो दूसरे को खुशी पर खुशी होता है
वो ही असली जिंदगी है ,
किसका बुरा वक्त में
उसके ऊपर हंसना नही है ,
जिंदगी एक साइकिल टायर जैसा है
क्या पता हमारी भी
ऐसी बुरा वक्त आने वाला है ,
जिंदगी लंबी नही
जिंदगी बड़ा होना चाहिए ,
इस जिंदगी में हमको सभी के साथ चलना है ,
जिंदगी की असली मजा तो
सभी के खुशी में हमारी खुशी है ,
Written by-Pranav