तुझे प्यार करता हूं में
मेरी धड़कन में तू ही तू ,
तुझे अपना बनाऊंगा में
मेरी सांसों में तू ही तू ,
बास एक बार तू
सिर्फ ह बोल दे मुझे ,
तुझे रखूंगा रानी बनाके
चल आ जा मेरे पास हलके हलके ,
तेरी चहेरा की मुस्कान
मुझे फिदा कर दिया है ,
तेरी नेली नेली आंखें
मुझे तेरा दीवाना कर दिया है ,
कब आयेगा दुल्हन बन कर
मेरा घर कर रहा है तेरा इंतजार ,
तुझे वादा करता हूं
तेरे साथ दूंगा 7 जनम केलिए ,
पहली बार प्यार हुआ है मुझे
कुछ कुछ होता है मुझे तेरे लिए ,
कितना प्यारी लग रहा है तू
जैसे आसमान से आया है तू ,
तेरी गुस्सा मुझे पसंद है
तेरे साथ वक्त बिताने केलिए
मुझे तेरी अनुमति चाहिए ,
तुझे देख बिना
में रहे नही पाती हूं ,
तेरे लिए रात में सो नही पाती हूं ,
तेरे से ह सुने केलिए
में करूंगा इंतजार ,
तुझे पाने केलिए
7 समंदर कर सकता हूं पार ,
दिल मेरा धड़कने लगा है
तुझे सच्ची प्यार है ,
तू जब मेरे पास आता है
सांसों मेरी रुक जाता है ,
ऐसी प्यार कभी मुझे नही हुआ है
तू मेरा पहला और अंतिम प्यार है ,
कब बोलेगा मुझे
प्यार करता है मुझे ,
तुझसे शादी करूंगा
तुझे पाने केलिए रब से दुआ मांगूंगा ।।।।
Written by-Pranav