Hindi Shayeri: हेलो दोस्तों नमस्कार मेरा नाम प्रणब है और में इस वेबसाइट्स का क्रिएटर हूं । आज में आपके लिए और एक बेहतरीन Top 25+ Hindi Shayeri लाया हूं । मुझे आशा है को आपको मेरी Hindi Shayeri पसंद आयेगी । तो देर किस बात की चलिए आज की Hindi Shayeri की मजा उठाते हैं ।
Hindi Shayeri
मन की शायरी
कभी सोचा नहीं था
वो बेवफा निकलेगा
मुझे झूठा वादा दे कर
किसी और के साथ सोया था
Oye जा कर ।
दर्द हमको भी होता है जनाब
जान है दर्द भी होगा
उसको क्या
वो तो किसी और के साथ
मजा करता होगा ।
पहचान में गलती हो गया है यार
मुझे क्या मालूम था
उसकी मासूम चेहरा के पीछे
एक काला नागिन जो था ।
सच में ना दुनिया जितना अच्छा है
उतना भी बुरा है
Smart Phone मिला ज्ञान बढ़ाने के लिए
लेकिन Smart Phone बन गया
सोना बाबू से उल्लू उल्लू होने के लिए ।
इंसान उसकी कर्म से अच्छा होता है
हमको तो पता है
जो लड़की बार बार Bf change करता है (ये इसका कर्म है )
उसकी अगली Bf दुनिया को कहता है
मेरी Gf सबसे Best है । ( यहां भी इंसान अच्छा हो गया )
अच्छी वाली लड़की मिलते नहीं है
जो भी मिलता है
वो सीधा पूछता है
Are you virgin ?
उसके बाद सब खतम है ।
एक समय था
में भी छोटा हुआ करता था
तब कुछ समझ नहीं आ रहा था
Tv में कभी वो बलि सीन आ जाता था तो
घर में हर कोई रिमोट क्यूं ढूंढता था ।
बचे को छुपाने से क्या होगा
वो तो और बिगड़ जाएगा
उसके पास क्या फोन नही है
वो क्या देख नहीं सकता है
इसलिए बचे को बचपन से ही
Sex Education के बारे में पढ़ना चाहिए
जिसकी कारण वो सतर्क हो जायेगा
नहीं ये चीज तो गलत है ।
कुछ समय पहले में एक लड़की की साथ
Friendship किया था
वो लड़की देखने में तो
बहुत खूबसूरत था
मेरा दिल भी उसकी ऊपर आ गया था
एक दिन में उसको प्रपोज किया तो
वो भी मान गया था
अगले दिन वो उसकी औकात दिखा दिया था
उस दिन वो उसकी Ex की साथ चूमा चाटी कर रहा था ।
पहले समय में
मन को relaxed कराने के लिए
Log पार्क जाते थे
अब वो पार्क पहले जैसा नहीं रहा है
अब पार्क तो hotel रूम बन गया है ।
समंदर का जो अपना चीज है
वो समंदर में ही रहेगा
जो चीज समंदर का अपना चीज नहीं है
हम जो भी चीज समंदर में फेकेंगे
वो फिर वापस किनारे पर लेट आजायेगा ।
लेकिन कुछ चीज
हम समंदर में फेकते हैं तो
समंदर में ही रहता है
वो चीज पेट्रोल डीजल प्लास्टिक है
जो समंदर को पॉयजन बना देता है ।
वैसे जो हमारे अपना चीज है ना हमारी मां
वो हमेशा हमारे पास रहेगा
लेकिन जो लड़की आएगा
वो हमारी जिंदगी को पॉयजन बना देगा
इसलिए जो अपना नहीं है
समन्दर की जैसा
किनारे पर फेक दीजिए सही है ।
सुभा 5 बजे सोता था
सुभा मेरा दिन 12 बजे होता था
रात भर उसके साथ बातें करता था
लेकिन पता नहीं था
में जिस बक्त call में रहता था
उस बक्त वो उसकी मम्मी की फोन में
किसी और के साथ video call में रहता था ।
पिता और माता को अत्याचार
दुनिया से नफरत हो गया है मुझे
यहां कैसे कैसे लोग हैं
खुद की पिता माता को
घर से निकल देते हैं ।।।।।
जो 9 महीने हमको पेट में रख कर
खुद कितना कष्ट सह कर
हमको संसार में लता है
हम उस मां को घर से निकल देते हैं ।।।।।
जो पिता खुद साइकिल चलता है
लेकिन हमारे लिए बाइक खरीदता है
हम उस पिता को कैसे
घर से निकल देते हैं ।।।।।
बचे को पढ़ाने के लिए
जो मां दूसरे घर पे बर्तन धोता है
वो मां को कैसे हम
भूल जाते हैं ।।।।।
जो पिता खुद के लिए
कभी शर्ट एक खरीदा नही
वो पिता कर्जा ले कर
हमारे लिए शर्ट खरीदता है
वो पिता को कैसे हम
भूल जाते हैं ।।।।।
रामायण में एक था श्रवण कुमार
जो अपने अंधे माता पिता को
टोकरी में बैठा कर
कंधे से यात्रा किया था ।।।।।
और आज कल के बचे
जो अपने पिता माता को
दो वक्त रोटी देने से भी
उनको बोझ समझते हैं ।।।।।
गीता में लिखा है
जो जैसा कर्म करेगा
वो वैसा फल पाएगा
आज जो तुम तुम्हारे
माता पिता के साथ करते हो
एक दिन ऐसे आयेगा
जब तुम्हारे बचे
तुम्हारे साथ ऐसे करेंगे ।।।।।
पहला भगवान हमारा
माता पिता होते हैं
वोही मानव की रूप में भगवान को
हम घर से तोड़ देते हैं ।।।।।
मेहनत को कोई रोक नहीं सकता
दुनिया की बातें को छोड़
तू आगे जा ना
तुझे कोई रोक नहीं सकता है
तू जो एक फाइटर है ।।।।।
माना की मेरी किस्मत
मेरे साथ नही रहा है
लेकिन मेरे ऊपर खुद का
बिस्वास जो है
में किसी ना किस दिन
किस्मत को बदल कर रख दूंगा एक दिन ।।।।।
जीवन में सफलता पाने के लिए
कोई साथ देता नही है
लेकिन मेरे साथ जब तक
मेरा मेहनत है
में एक दिन
सफलता के खीच कर
ले आऊंगा मेरे इस हाथों पर ।।।।।
Hindi Shayeri//Hindi Shayeri//Hindi Shayeri//Hindi Shayeri//Hindi Shayeri//Hindi Shayeri//Hindi Shayeri//Hindi Shayeri//Hindi Shayeri//Hindi Shayeri//Hindi Shayeri//Hindi Shayeri//Hindi Shayeri//Hindi Shayeri//Hindi Shayeri//Hindi Shayeri//
Pingback: Odia Kavita/ Odia Poetry/ Top Kavita in Odia - 01 - Social Ki Baat
Pingback: Mahabharat Poetry Hindi// महाभारत की कविता हिन्दी-Part 01 - Social Ki Baat