Top 10 Hindi Students Motivation : नमस्ते दोस्तो मेरा नाम प्रणब । आप सभी को फिर एक बार स्वागत है मेरी इस वेबसाइट पर । मुझे मालूम है आप सभी को मेरे वेबसाइट पसंद आया है । आप लोगों को जिस तरह कंटेंट चाहिए आप मेरी इस वेबसाइट पर पाते हो । आज आपके लिए Top 10 Hindi Students Motivation लाया हूं । आज की समय पे हर कोई मोटिवेशन का दीवाना है । कई तरह की मोटिवेशन तो आपको कहां से कहां मिल जाता है लेकिन आप स्टूडेंट्स मोटिवेशन पढ़ने चाहते हो । इस वजह से आज आप मेरी आर्टिकल को थंबनेल देख कर यहां आए हो । आपको निराश नहीं करूंगा आपकी इच्छा की मुताबिक आपके लिए Top 10 Hindi Students Motivation लाया हूं । तो देर किस बात की चलिए आज की Top 10 Hindi Students Motivation पढ़ते हैं ।
Top 10 Hindi Students Motivation
घर बनाने के लिए घर छोड़ना पड़ता है
लड़की की जैसा घर से दूर रहना पड़ता है
घर की मजबूरी को खुद की कंधा पर लेना पड़ता है
जो कभी बर्तन नही धोया है
वो आज खाना बनाता है
ये एक स्टूडेंट्स की कहानी है ।।।।
लड़की जैसा वो रो नही सकता है
अंदर का दर्द की अंशु को अंदर छुपा लेता है
बुरा वक्त में लोगों उसको समालोचना करते हैं
इतना साल से पढ़ रहा है अभी तक रोजगार नही किया है
वो लोगों को क्या पता है
रोजगार करने के लिए एक स्टूडेंट्स
कई साल एक कमरे में खुद को बंद कर देता है
ये एक स्टूडेंट्स की कहानी है ।।।।
जो कभी कपड़ा नही धोया था
वो आज घर से बाहर रह कर
कपड़ा की साथ बर्तन भी धोता है
जिसको सुभा उठाने केलिए मां बुलाता था
वो लड़का आज खुद सुभा उठा कर झाड़ू करता है
ये एक स्टूडेंट्स की कहानी है ।।।।
बचपन में कितना खेल कूद कर रहा था
लेकिन उसको आज खेलने के लिए समय नहीं है
पिता माता की सम्मान रखने के लिए
वो आज रात दिन कितना मेहनत करता रहता है
ये एक स्टूडेंट्स की कहानी है ।।।।
समय की साथ उसका उम्र भी बढ़ता है
उम्र की बढ़ता को देख कर नौकरी की चिंता में
उसकी आंखों में नींद चला गया है
घर से जितना पैसा आता है खुद की खर्चा करने के लिए
वो पैसा से खुद के लिए किताब खरीद लेता है
ये एक स्टूडेंट्स की कहानी है ।।।।
पढ़ते पढ़ते समय चला गया उसका
जीवन साथी खोजने के लिए समय नहीं है उसका
नौकरी के बाद पिता माता को जिस लड़की पसंद आयेगा
वो लड़की उसका जीवन साथी बनेगा
पिता माता की सम्मान को देख कर
लड़की अच्छे हो या बुरा हो
उसके साथ सारी जिंदगी गुजराना पड़ता है उसको
ये एक स्टूडेंट्स की कहानी है ।।।।
दोस्तों के साथ मस्ती वो कर नही सकता है
दोस्तों के साथ मस्ती करने से क्या पता
दोस्तों के जैसा दारू पी कर खराब हो जायेगा
उसको सब सोच संभाल कर करना पड़ता है
ये एक स्टूडेंट्स की कहानी है ।।।।
घर से पैसा नही मांग कर खुद ट्यूशन करता है
खुद को कमाना पड़ता है
खुद की खर्चा को उठाने के लिए
इतना मेहनत की बाद भी
पक्का नही है की नौकरी हो जायेगा
ये एक स्टूडेंट्स की कहानी है ।।।।
जीवन की संघर्ष की अंतिम में
उसको अनुभव मिल जाता है
वो अनुभव से उसको जीवन में
आगे जाने के लिए आसान होता है
ये एक स्टूडेंट्स की कहानी है ।।।।
कितने स्टूडेंट्स तो इस जीवन की संघर्ष में हार जाते हैं
कई स्टूडेंट्स तो दुनिया छोड़ कर चले जाते हैं
जो स्टूडेंट्स ऐसे करते हैं
उनके पास धैर्य नहीं होता है
कोई बात नही आज नही हुआ तो कल होगा
नही तो परसों होगा लेकिन हमको धैर्य रखना चाहिए
देखोगे कभी ना कभी आपकी मेहनत रंग लायेगी
ये एक स्टूडेंट्स की कहानी है ।।।।
Also read:-Top 10 Life Changing Hindi Motivational Quotes : टॉप 10 लाइफ चेंजिंग हिंदी मोटिवेशनल कोट्स
ये मेरी Top 10 Hindi Students Motivation कैसे लगा दोस्तों । आशा करता हूं मेरी ये Top 10 Hindi Students Motivation आपको अच्छा लगा होगा । मेरी ये Top 10 Hindi Students Motivation अच्छा लगा होगा तो शेयर करना मत भूलना । शेयर करने से मुझे प्रेरणा मिलेगा और भी अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने के लिए । Top 10 Hindi Students Motivation जैसा आपको और किस किस विषय की ऊपर आर्टिकल चाहिए कॉमेंट बॉक्स में लिख सकते हो ।
धन्यवाद ।।।।