Skip to content

Maan Ki Baat – 01 : में क्यूं वोट दूं मोदीजी को ?

Maan Ki Baat

Maan Ki Baat/Maan Ki Baat/Maan Ki Baat/Maan Ki Baat/Maan Ki Baat/Maan Ki Baat/Maan Ki Baat/Maan Ki Baat/Maan Ki Baat

में क्यूं वोट दूं मोदीजी को ? Maan Ki Baat

             मेरा नाम प्रणब बेहेरा, मेरा जन्म 1999 June 08 को ओडिशा राज्य की केंद्रापड़ा जिला राजनगर ब्लॉक की एक छोटी सी गांव ब्राह्मणसाही से हुआ था । में अभी संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी कर रहा हूं । दिल्ली में रह कर पिछले 1 साल से संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी लगान के साथ कर रहा हूं । आज में मेरी मन की बात को लिखा हूं हमारे श्री नरेंद्र मोदीजी की ऊपर ।
             मुझे आज भी याद है में जब 6 क्लास में पढ़ रहा था तब मुझे पता नही था उस समय पर भारत के प्रधान मंत्री कोन थे । में अकेला लड़का नही था जो भारत को प्रधान मंत्री की नाम पता नही था । मेरे जैसे गांव की सारे बचे को भी इस बारे में पता नही था । उस समय पर आज की जैसा डिजिटल तो भारत नही था । गांव की लोग सोचते थे को सहर की बचे को सब पता होता है क्यूं वो सहर में रहते हैं । लेकिन आज की समय पर सहर और गांव में कुछ अंतर नही है, जब से ये हमारे देश डिजिटल भारत बना है । आज कल की बचे को देख लो कितना होनहार और चालक है । अभी के समय पर गांव और सहर के बचे में कुछ फर्क नही है ।
Maan Ki Baat
                  डिजिटल भारत जब से बना है तब से गांव की बचा भी सहर की बचा जैसा सब कुछ जानता है । पहले को समय में स्मार्टफोन तो दूर की बात मेरी गांव में सैयद 2,3 टीवी हुआ करता था फिर वो टीवी अच्छे से भी नही चल रहा था । बीच बीच में टीवी का स्क्रीन खराब हो जाता था । उसमे फिर इलेक्ट्रिक आता जाता रहता था । गांव में तो लोग इलेक्ट्रिक घर को लेने से डरते थे । उस समय पर इलेक्ट्रिक पर यूनिट 5 रूपी था इसलिए लोग इलेक्ट्रिक लेने से डरते थे । उस समय पर लोगो की पास इतना रोजगार नही था और भारत डिजिटल नही था । ज़ाहिर तौर से देखा जायेगा तो उस समय पर यूनिट 5 रूपी गांव के लोग के लिए बहुत बड़ी बात थी । लेकिन देख लो आज भी इलेक्ट्रिक यूनिट वोही 5 रूपी है । भारत डिजिटल हो गया है और कितना डेवलप भी हो गया है लेकिन 10 साल पिछले जो यूनिट की प्राइस था आज भी वोही प्राइस है । आज की समय पर 5 रूपी बड़ी बात नहीं और इतनी आगे चला चुका है भारत । सरकार चाहेगा तो यूनिट की प्राइस बढ़ा सकता है स्वाभाविक की बात है ।
                    मुझे जितनी याद है पहले हमारे स्कूल के टीचर्स को भी भारत की प्रधान मंत्री कोन है मालूम नही होगा ।  उस समय पर गांव की स्कूल सिर्फ नाम की स्कूल था बास कोई कुछ पढ़ता नही था । स्कूल को कोई दिखने के लिए भी ऊपर से नही आते थे । लेकिन आज की स्कूल को देख लो । आज की समय पर स्कूल कितना उन्नति कर गया है । टीचर्स को अच्छे से पढ़ कर आना पड़ता है अभी स्कूल बचे को पढ़ाने के लिए । स्कूल को बीच बीच में ऊपर से कोई ना कोई अभी तो आ जाता है स्कूल को दिखने के लिए स्कूल कैसे चल रहा है । पहले स्कूल में कुछ नही था अभी देखो गांव की स्कूल में भी सहर की स्कूल जैसा सब कुछ सुविधाए है । पहले तो गांव की नेता जो था वो जिसको चाहता था उसको स्कूल में टीचर्स बना देता था । लेकिन अभी टीचर्स होने के लिए आपको काबिल होना जरूर है ।
Maan Ki Baat
                 अभी के समय पर गांव की लोग भी सहर आ कर नौकरी भी करते हैं । आज भी मुझे याद है जब 10th का रिजल्ट आने वाला था तब मेरे पास क्या मेरे गांव में भी स्मार्टफोन नही था । वो जो कीबोर्ड फोन होता है उसमे msg करना पड़ता था बोर्ड को और बोर्ड से msg में रिजल्ट आता था । उस msg को भेजने के लिए भी मुझे 10 रूपी का टोकन की वाउचर को दुकान से ला कर उसके ऊपर जो नंबर रहता था उसको डायल करने से रिचार्ज होता था फिर 10 रूपी में 7 रूपी का रिचार्ज आता था । लेकिन अब देख लो गांव में हर घर में स्मार्टफोन है और रिचार्ज करना कितना सुविधा हो गया है । इतना तो सोचो हम कितने आगे चले गए हैं और हमारा भारत भी । क्या आपको ये सब प्रभावित नही कर रहा है । जो काम आजादी के 65 साल में नही हुआ था आज वो काम पिछले 10 साल से बहुत तेज़ से हो रहा है ।

 

मोदीजी की पिछले 10 साल की काम :-

सिलिंडर ग्यास :-

        2014 से पहले भारत के गांव में सिलेंडर ग्यास क्या है पता नही था । जिसको भी पता था वो अमीर था । गरीब लोग तो लकड़ियां जला कर रोटी और चावल खाता था । 2011 में सिलेंडर ग्यास की प्राइस 877 , 2012 – 922 , 2013 – 1021 था । लेकिन आज की समय पर देख लो दुनिया कितना आगे चला गया है फिर भी आज की इस डिजिटल दुनिया में सिलिंडर की प्राइस सब्सिडी के साथ 803 रूपी है । 10 साल के बाद भी और इतनी इकोनॉमी के साथ भी सिलिंडर ग्यास की प्राइस 803 है । अब बताओ ये भारत बदल रहा है की नही ।

नेशनल हाईवे :-

      मेरी गांव में 2014 से पहले गांव की सड़क कच्चा रास्ता था । लेकिन 2014 के बाद जो सड़क बना है मेरी गांव में आज तक भी वो रास्ता एकदम वैसा है । पहले तो गांव की लोग को सेहर आने के लिए बहुत तकलीफ हुआ करता था लेकिन आज देख लो सुंदर सड़क के कारण गांव के लोग बहुत आसान से सहर पहुंच जाते हैं । 2014 से पहले भारत में 91,287 km नेशनल हाईवे रहा करता था । लेकिन अब ये बढ़ कर टोटल 1,46,145 km बन चुका है । ये 60% जो बढ़ा है इसी 10 साल के अंदर बढ़ा है ।

इलेक्ट्रिसिटी :-

      एक और बात आपको यकीन नहीं होगा । अब भारत में सिर्फ 18,452 गांव रह गया है इलेक्ट्रिसिटी जाने के लिए । टोटल 597,464 गांव में इलेक्ट्रिसिटी की सुविधा बन चुका है । मोदीजी सोच रहे हैं जितनी जल्दी होगा ये 18,452 गांव को इलेक्ट्रिक दे कर भारत को पूरा इलेक्ट्रिसिटी बना देंगे ।

एजुकेशन :-

      अब भारत की लिटरेसी रेट 77.70% है । 2014 से पहले ये 69.1% था । अभी के समय पर भारत में टोटल 19 AIIMS कॉलेज है । ये बढ़ कर 24 होजाएगा 2025 लास्ट तक । 2014 से पहले टोटल भारत में टोटल 6 AIIMS कॉलेज था । अभी के समय पर भारत में टोटल 23 IITs है । जब की मोदीजी के पहले भारत में टोटल 16 IITs था । पिछले 10 साले 7 IITs बन चुका है मोदी गवर्नमेंट में । अभी के समय पर भारत में 43,796 कॉलेजेस है और 1,113 यूनिवर्सिटी भी है ।

रेलवे :-

        भारत अभी वर्ल्डस फोर्थ लार्जेस्ट रेलवे नेटवर्क बन गया है । भारतीय रेलवे में अभी 12147 लोकोमोटिव, 74003 यात्री कोच और 289185 वैगन हैं । और 8702 यात्री ट्रेन के साथ प्रतिदिन फूल 13523 ट्रेन चलती है । पिछले 10 साल में टोटल 40000 km रेल लाइन इलेक्ट्रीफाइड बना है । टोटल 51 वंदे भारत एक्सप्रेस भी अभी चलता है ।
Maan Ki Baat

योजनाएं :-

        प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पीएम किसान मानधन योजना, किसान सम्मान निधि योजना, ऑपरेशन ग्रीन योजना, मत्स्य सम्पदा योजना, पीएम बाणी योजना, प्रधानमंत्री कुसुम योजना, आयुष्मान सहकार योजना, पीएम मोदी हेल्थ कार्ड id योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार योजना आदि कितने सारे योजनाएं यही 10 साल में पीएम मोदीजी ने भारत के लोगो के लिए बनाए हैं ।
     ये सारी काम मुझे पर्सनल बहुत प्रभावित किया है मोदीजी का । और भी ऐसे बहुत सारे काम है जो मोदीजी ने मुझे प्रभावित किए हैं । जैसे भारत इकोनॉमी में 5 की स्थान की ऊपर आ चुका है सारा विश्व में, CAA लागू करना, 370 अनुच्छेद को हटाना, तीन तलाक हटाना, चंद्रयान पर सेटलाइट भेजना, राम मंदिर स्तपित करना, G-20, भारत में विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाना, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी आदि । ऐसे बहुत कुछ मोदीजी ने किए हैं । ऐसे दिन था जब वर्ल्ड में भारत को कोई पहचानता नहीं था । भारत को सिर्फ जानते थे एक देश की रूप में जो सिर्फ हिंदू मुस्लिम करता रहता है । लेकिन अब देखो भारत विश्व का गुरु बने जा रहा है । भारत का नाम मोदीजी ने कहां से कहां तक ले कर पहुंच गए हैं । अब वर्ल्ड में जा भी रुको वहां सिर्फ भारत का नाम ले लेना देखोगे कितना सम्मान पाओगे । भारत उसकी परंपरा और संस्कृति को ले कर परिचित है जिसको कुछ दल की नेता ने बर्बाद करके रखे थे लेकिन आज मोदीजी ने हमारी परंपरा और संस्कृति को विश्व दरबार में उपस्थित करा रहे हैं । जब हमारे देश को विश्व में अब इतनी सम्मान मिल रहा है जो आजादी के 65 साल में नही मिला था वो अब पिछले 10 साल से मिल रहा है क्या हमारी रोंगटे खड़ा नही हो जाता है । पहले एथलेटिक में भारत गोल्ड लाना तो दूर की बात ब्रॉन्ज भी नही ला पता था । लेकिन आज देखो सारे एथलेटिक में भारत कितना आगे चला गया है । उतनी सपोर्ट हमारी सरकार से मिल रहा है एथलेटिक को इसलिए वो आज देश, विदेश में नाम कमा रहे हैं । क्या ये हमारे लिए गर्व की बात नही है ?
Maan Ki Baat
         मुझे लगता है की मोदीजी सिर्फ एक राजनैतिक नेता नही है । प्राइम मिनिस्टर भी नही । उनको भगवान ने भेजे हैं यहां ये सब करने के लिए । इसलिए उनको एक उपाधि दिए हैं जिसकी सहायता में वो सब कुछ आश्चर्य की काम कर सकते हैं ।
       आप ही सोचिए कोई नेता ऐसे कैसे कर सकता है । सब कुछ बलिदान दे कर देश के लिए ये सब कुछ करना । ये सिर्फ वोही कर सकता है जो भगवान को सब कुछ कुर्बान दे चुका है । मोदीजी मानव नही, मानव की रूप में एक भगवान हैं ।
जय जगन्नाथ ………….
Maan Ki Baat/Maan Ki Baat/Maan Ki Baat/Maan Ki Baat/Maan Ki Baat/Maan Ki Baat/Maan Ki Baat/Maan Ki Baat/Maan Ki Baat/Maan Ki Baat/Maan Ki Baat/Maan Ki Baat/Maan Ki Baat/Maan Ki Baat/Maan Ki Baat/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *