जहां घूमने केलिए हर किसका है आशा
वो है मेरा प्यारा ओडिशा ,
देश विदेश से आते है जो लोग
प्रभु जगन्नाथ को देखने की बाद
हो जाते है भावुक वो लोग ,
यहां सभी के पास इतना पैसा नही है
दूसरे को समझने केलिए साफ दिल है ,
ओडिशा की लोग दयालु होते है
अनजान लोग को मदद करते है ,
जितना तारीफ करू उतना कम होगा ओडिशा का
मुझे आज गर्व लग रहा है में हूं इस पवित्र भूमि का ,
कितना सुंदर है चिलिका झील
यह है गंजाम जिला की लाल ,
पूरी जिला में कोणार्क मंदिर है
यह मंदिर सूर्य देवता को समर्पित है ,
राजधानी का सबसे बड़ा मंदिर
भुवनेश्वर का लिंगराज मंदिर ,
पूरी जगन्नाथ बारे में किसीको बा मालूम नही है
प्रभु जगन्नाथ तो सारी जगत का नाथ है ,
ओडिशा का सबसे बड़ा नदी महानदी
सिहावा परबत से निकलती है
कटक का यह महानदी ,
संबलपुर में हीराकुद बाँध है
दुनिया का सबसे लंबा मिट्टी का बाँध है ,
कंधमाल का दरिन्ग्बदी
इतना सुंदर है ओडिशा का कश्मीर बुलाते है ,
पारादीप है जगतसिंहपुर का
पारादीप में देखोगे समंदर का मनमोहक सुंदरता ,
क्या बोलूं केंद्रपाड़ा की बारे में
प्रभु बलदेव जिऊ हैं केंद्रपाड़ा में ,
वितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान केंद्रपाड़ा का
केंद्रपाड़ा में सब कुछ प्रकृति का ,
टिकरपाड़ा अभयारण्य अंगुल में है
वो मगरमच्छ प्रजातियों केलिए प्रसिद्ध है ,
नेताजी सुभाष बोस इस मिट्टी का
लक्ष्मण नायक से बाजी राउत तक
इनके लिए गर्व हो रहा है ओडिशा का ,
ओडिशा में जनजातीय संस्कृतियां लोग है
कितने प्राचीन हिंदू मंदिर है ,
ओडिशा जो आयेगा
जाने केलिए मन नहीं करेगा ,
Written by – Pranav