Skip to content

Top 10 Hindi breakup Shayeri : टॉप 10 हिंदी हार्ट ब्रोकन ब्रेकअप लव शायरी

इंतजार

इंतजार तो किया था में
कब आयेगा वो
लेकिन पता चला की
शादी शुदा है अब वो
इंतजार क्यों किया था में ,
मुझे बोला था बाबू मुझे समय दो में पढूंगी
जॉब की बाद तुमसे ही शादी करूंगी ,
उसको भरोसा करके समय दिया में
भरोसा में क्या रखा था वो
अभी एक बचा का मां है वो
भरोसा करके क्या गलत किया था में ,

 

झूठा

तेरी अलेवा किसीको देखा नही था
तेरी अलेवा किसीको सोचा नही था ,
ये तूने क्या कर दिया
मेरी मोहब्बत को झूठा प्यार दे दिया ,
ऐसी क्या गलती किया था में
तेरे लिए परिवार से दूर रहता था में ,
मुझे प्यार कर रहा था झूठ बोल कर
मुझसे दूर चला जाता था
किसी और को टाइम दे कर ,

 

शादी में जरूर आना

प्यार ,मोहब्बत ,इश्क अब तो नही तेरे लिए
पहले तू खास था मेरे लिए ,
मुझसे बेवफाई करके
किसी और को चाहने लग गई तुम ,
अब मेरी शादी है
शादी में जरूर आना तुम ,
सैयद मेरे से बेहतर चाहते थे तुम
कोई बात नही बेहतर से खुस रहो तुम ,

 

दर्द

तुझे एक बात बोलना था मुझे
क्यों रुलाया था तू मुझे ,
ये मेरी गलती था
में तुझे दिल दिया था ,
पहले पहले सोना ,बाबू चलता था
जब मेरे से तेरा मन भर गया था
मेरे से दूर जाने का मौका ढूंढ रहा था ,
में किसी और को चाहता हूं तू मुझे बोला था
मुझे झूठा आरोप दे कर
तुझे मेरे से जाने का मौका मिल गया था ,
एक बात बोल जब प्यार निभाना नही आता था
झूठा प्यार क्यों कर रहा था ,

 

दिल की बात

बात ऐसे कर रहा था
जैसे मेरे बिना उसका कोई नही था ,
वो मुझे ऐसे फसा लिया था
मुझे और कुछ में मन नही लग रहा था ,
जब मुझे पता चला उसके बारे में
किसके बात यकीन नही किया था में ,
वो ऐसे बहाना कर रहा था
जैसे दुनिया में सब झूठ बोलते हैं
वो सिर्फ सच बोलता था ,
में कैसे बेवड़ा था
उसकी बात को सच मानता था ,
जब में खुद उसकी असली चेहरा देखा था
तब मेरी पैर से मिट्टी निकल गया था ,
वो मुझे नही
किसी और की साथ सोया था ,

 

किस्मत

किस्मत तो मेरा अच्छा था
मेरी किस्मत को खुद में खराब कर दिया था ,
जब तुझे मेरी दिल में बैठाया था
तब मेरी किस्मत खराब होना शुरू हुआ था ,
मेरी लाइफ में कितना खुस था में
परिवार ,दोस्त सभी के साथ था में ,
जब तू आया मेरी जिंदगी को
तब मेरे से मेरी दोस्त ,परिवार की
खुशी मुझसे छीन लिया था ,
तुझे दिल में रख कर
उन सभी को दूर कर दिया था में ,
अंतिम में क्या मिला मुझे
प्यार की जगह धोका ही मिला मुझे ,

 

बेवफा

तू वोही है ना
जो मुझे बोला था
7 जनम केलिए तेरा हूं ,
तू वोही है ना
जो मुझसे बात किया बिना
सो नही पता था ,
तू वोही है ना
जो मेरी पसंद का
चीज पहना करता था ,
इतनी जल्दी ये सब कैसे भूल गया
नया BF मिल गया
इसलिए ये सब याद कैसे रहेगा भला ,

 

टूटा दिल

मेरी दिल को क्यों टूटा तुमने
मुझे वादा करके
किसी और को शादी कैसे किया तुमने ,
तू चाहता तो शादी केलिए मना कर लेता था
लेकिन तू ऐसे नही चाहने लगा था ,
तेरी घरवाले तेरे लिए पैसा वाला लड़का ढूंढ लिए था
इसलिए तुझे में और पसंद नही आया था ,

 

यारा

हर वक्त साथ दिया था वो मेरा
आज कैसे किसी और की होगया मेरा यारा ,
तुझेसे ये उम्मीद नहीं था मेरा
तू कभी ठुखराएग यारा ,
मुझसे क्या कमी रहे गई तेरा
आज तक जो तुझे चाहिए वो दिया था यारा ,
ये बात तो सही है यारा
वक्त की साथ सब बदलते हैं यारा ,

 

तमन्ना

सभी की जैसा मेरा भी एक तमन्ना था
जिसको प्यार करू
वो बेवफा नहीं निकलेगा चाहिए था ,
उसके साथ पहली नजर में प्यार होगया था
मुझे लगा था ये सही लड़की था ,
वो भी मुझे भरोसा दिलाया था
Love Story आगे भी गया था ,
लेकिन ये पता नही था
उसका में 5 नंबर BF था ,

Written by-Pranav

1 thought on “Top 10 Hindi breakup Shayeri : टॉप 10 हिंदी हार्ट ब्रोकन ब्रेकअप लव शायरी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *