इंतजार
इंतजार तो किया था में
कब आयेगा वो
लेकिन पता चला की
शादी शुदा है अब वो
इंतजार क्यों किया था में ,
मुझे बोला था बाबू मुझे समय दो में पढूंगी
जॉब की बाद तुमसे ही शादी करूंगी ,
उसको भरोसा करके समय दिया में
भरोसा में क्या रखा था वो
अभी एक बचा का मां है वो
भरोसा करके क्या गलत किया था में ,
झूठा
तेरी अलेवा किसीको देखा नही था
तेरी अलेवा किसीको सोचा नही था ,
ये तूने क्या कर दिया
मेरी मोहब्बत को झूठा प्यार दे दिया ,
ऐसी क्या गलती किया था में
तेरे लिए परिवार से दूर रहता था में ,
मुझे प्यार कर रहा था झूठ बोल कर
मुझसे दूर चला जाता था
किसी और को टाइम दे कर ,
शादी में जरूर आना
प्यार ,मोहब्बत ,इश्क अब तो नही तेरे लिए
पहले तू खास था मेरे लिए ,
मुझसे बेवफाई करके
किसी और को चाहने लग गई तुम ,
अब मेरी शादी है
शादी में जरूर आना तुम ,
सैयद मेरे से बेहतर चाहते थे तुम
कोई बात नही बेहतर से खुस रहो तुम ,
दर्द
तुझे एक बात बोलना था मुझे
क्यों रुलाया था तू मुझे ,
ये मेरी गलती था
में तुझे दिल दिया था ,
पहले पहले सोना ,बाबू चलता था
जब मेरे से तेरा मन भर गया था
मेरे से दूर जाने का मौका ढूंढ रहा था ,
में किसी और को चाहता हूं तू मुझे बोला था
मुझे झूठा आरोप दे कर
तुझे मेरे से जाने का मौका मिल गया था ,
एक बात बोल जब प्यार निभाना नही आता था
झूठा प्यार क्यों कर रहा था ,
दिल की बात
बात ऐसे कर रहा था
जैसे मेरे बिना उसका कोई नही था ,
वो मुझे ऐसे फसा लिया था
मुझे और कुछ में मन नही लग रहा था ,
जब मुझे पता चला उसके बारे में
किसके बात यकीन नही किया था में ,
वो ऐसे बहाना कर रहा था
जैसे दुनिया में सब झूठ बोलते हैं
वो सिर्फ सच बोलता था ,
में कैसे बेवड़ा था
उसकी बात को सच मानता था ,
जब में खुद उसकी असली चेहरा देखा था
तब मेरी पैर से मिट्टी निकल गया था ,
वो मुझे नही
किसी और की साथ सोया था ,
किस्मत
किस्मत तो मेरा अच्छा था
मेरी किस्मत को खुद में खराब कर दिया था ,
जब तुझे मेरी दिल में बैठाया था
तब मेरी किस्मत खराब होना शुरू हुआ था ,
मेरी लाइफ में कितना खुस था में
परिवार ,दोस्त सभी के साथ था में ,
जब तू आया मेरी जिंदगी को
तब मेरे से मेरी दोस्त ,परिवार की
खुशी मुझसे छीन लिया था ,
तुझे दिल में रख कर
उन सभी को दूर कर दिया था में ,
अंतिम में क्या मिला मुझे
प्यार की जगह धोका ही मिला मुझे ,
बेवफा
तू वोही है ना
जो मुझे बोला था
7 जनम केलिए तेरा हूं ,
तू वोही है ना
जो मुझसे बात किया बिना
सो नही पता था ,
तू वोही है ना
जो मेरी पसंद का
चीज पहना करता था ,
इतनी जल्दी ये सब कैसे भूल गया
नया BF मिल गया
इसलिए ये सब याद कैसे रहेगा भला ,
टूटा दिल
मेरी दिल को क्यों टूटा तुमने
मुझे वादा करके
किसी और को शादी कैसे किया तुमने ,
तू चाहता तो शादी केलिए मना कर लेता था
लेकिन तू ऐसे नही चाहने लगा था ,
तेरी घरवाले तेरे लिए पैसा वाला लड़का ढूंढ लिए था
इसलिए तुझे में और पसंद नही आया था ,
यारा
हर वक्त साथ दिया था वो मेरा
आज कैसे किसी और की होगया मेरा यारा ,
तुझेसे ये उम्मीद नहीं था मेरा
तू कभी ठुखराएग यारा ,
मुझसे क्या कमी रहे गई तेरा
आज तक जो तुझे चाहिए वो दिया था यारा ,
ये बात तो सही है यारा
वक्त की साथ सब बदलते हैं यारा ,
तमन्ना
सभी की जैसा मेरा भी एक तमन्ना था
जिसको प्यार करू
वो बेवफा नहीं निकलेगा चाहिए था ,
उसके साथ पहली नजर में प्यार होगया था
मुझे लगा था ये सही लड़की था ,
वो भी मुझे भरोसा दिलाया था
Love Story आगे भी गया था ,
लेकिन ये पता नही था
उसका में 5 नंबर BF था ,
Written by-Pranav
All are Nice shayari….
Nice content… But How to learn…..
How I do this….