Skip to content

Army – Ek Sipahi ki Kahani  (सेना – एक सिपाही की कहानी)

Army

मेरी इस मिट्टी में कितने लोग है
लेकिन सबसे अलग मेरी देश की सिपाही है ,
दिन नही रात नही हमारे लिए जागते है
हम उनको इंडियन आर्मी बुलाते है ,
दिवाली हो या होली हम यहां मनाते है
वहां बॉर्डर पर वो देश केलिए जान देते है ,

मेरी देश की जान , मेरी सिपाही भाईजान

हमारे जैसा उनका भी मन है परिवार के साथ रहने केलिए
लेकिन वो बॉर्डर जाते है खुद को कुर्बान देने केलिए,
वो मां को कोटि कोटि नमस्कार
जिसका बेटा जा रहा है बॉर्डर पर,
ऐसी मां पिता नसीब वाले है
जिसके पास ऐसे वीर जवान जैसा बेटा है,
कब खाते पीते सोते वो लोग ठीक नही है हम यहां चिकन मटन खाते है,

मेरी देश की जान , मेरी सिपाही भाईजान

वाह  वाह वीर जवान तुझे लाखो सलाम
हम ऐसे होने केलिए हमको लग जायेगा १०० जनम,
हम यहां जहां रहते है बीवी बचे को पास ले जाते है
उनको क्या जो जवान की बीवी बचे है वो तो दूर रहे जाते है,
देश केलिए परिवार को देता है कुर्बान
सच में तू जवान नही हमारा भगवान,
गर्मी में AC, ठंडी में Heater, बारिश में छाता है हमारे पास
उनको गर्मी हो या ठंडी हो या बारिश
वो रहते है खोला रेगिस्तान के पास,

मेरी देश की जान , मेरी सिपाही भाईजान

डिजिटल समय में हम Video Call कर देते है
हमारे घरवाले के पास
वो तो अभी भी पुराने पासपोर्ट फोटो को रखते हैं पास,
हम यहां भाई भाई लड़ते हैं दूसरे के साथ
वो हमको सुरक्षा देने केलिए लड़ते हैं
दूसरे देश के सेना के साथ,

मेरी देश की जान , मेरी सिपाही भाईजान

Written by-Pranav

4 thoughts on “Army – Ek Sipahi ki Kahani  (सेना – एक सिपाही की कहानी)”

  1. Beautiful 👌👌👌
    Appkii sabhi word dil ko chhunlia ❤️❤️
    Padhakar akhi pae ashu nikal ati hai 🙏🙏🙏

  2. Beautiful 👌👌
    Appkii sabhi word dil ko chhunlia ❤️❤️❤️❤️
    Padhakar akhi pae ashu nikal ati hai 🙏🙏🙏

  3. Aise hi likhte✍️ raho mere🥰 bhaijaan ,
    Dekhna ek din tumhare e likhna
    Logonke manko chuyega Ashman !
    …….. ✍️👍🤘 …….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *