Skip to content

Baarish Shayeri : बारिश

कितना सुंदर बारिश की नजारा
उसकी साथ ये प्यारा कोहरा ,
बारिश प्रकृति को सुंदरता बना रहा है
जैसे लग रहा है हम स्वर्ग में हैं ,

बारिश की मौसम से कितना सुकून मिलता है
सारी परिशान से ठंडक मिलता है ,
पर्वत के ऊपर बारिश
पर्वत के पीछे कोहरा
ऐसी नजारा कहां मिलेगा दुबारा ,

बारिश की टिप टिप बूंदे से
किसान गीत गाता है खुशी से ,
जहां देखो वहां हरियाली हरियाली
आकाश कितना नीली नीली ,

बारिश होता है मोर नाचते हैं
बारिश से हर कोई झूमता है ,
बारिश मौसम को गरम चाय चाहिए
ये मौसम को महसूस करना चाहिए ,

आंधी तूफान से डर लगता है
लेकिन हमको आनंद उठाना है ,
बारिश की कारण कभी घर में रहते हैं
इसलिए घरवाले को बीच बीच में समय देते हैं ,

बारिश वर्षी रहा है
नदी के पास इंद्रधनुष पड़ा है ,
कितना प्यारा लग रहा है देखने केलिए
ये नजारा खुशी देगा खामोशी लोग केलिए ,

आसमान में बादल ऐसे नाच रहे हैं
जैसे बारिश दूल्हा हो कर जा रहा है ,
छोटी छोटी पल का आनंद उठाना चाहिए
जिंदगी आज है कल रहेगा या नही
किसीको पता नही है ,

बारिश की साथ झरना झर झर
सभी प्राणी का मन फर फर ,
बारिश जब होता है
मेरी कविता में जान आ जाता है ,
सभी मौसम प्रकृति केलिए है
सबसे प्यारा मुझे बारिश लगता है ,

बारिश हमारा कितना मदद करता है
सहर का सारी कचरा को
नदी, समंदर को ले जाता है ,
जानवर से चिड़िया तक सब खुशी मनाते हैं
पेड़ ,पौधा तो साथ में खेलते हैं ,
ये सब बारिश केलिए
बारिश कितना महत्पूर्ण है हमारे लिए ,

Written by-Pranav

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *