Skip to content

भोलेनाथ की कथा

बाबा मेरे भोले बाबा
आप सभी का रखवाला बाबा ,
शिव दरबार ऐसे होता है
कोई भक्त खाली नही जाता है ,

बाबा आपकी महिमा अपार है
आपकी लिए सारी दुनिया चलती है ,
दुनिया को बचाने केलिए जहर पिए बाबा
भक्त का दुख देख नही सकते बाबा ,

कोई बोलता है शंकर शंकर
कोई बोलता है महादेव महादेव
कोई बोलता है नीलकंठ धारी ,
बाबा आपकी नाम ही काफी सारी
आपकी नाम बोल कर सब हो जाते खुशी भारी ,

भगवान शिव की 108 नाम है
शिव जप से जीवन की परिशानियां दूर होती है ,
कैलाश की बाबा हो
काशी की विश्वनाथ हो
भक्त की मुश्किल में साथ हो ,

डम डम दंबूरधारी
भुवनेश्वर की केदार गौरी ,
बाबा आप केदारनाथ ,बद्रीनाथ की नाथ हो
4 धाम की भोलेनाथ हो ,

बाबा आप भोले हो
भक्तो की मनोकामना जल्दी पूर्ण कर देते हो ,
जितना भोले हो
उतना गुस्सा भी करते हो ,

आपकी गुस्से को कोई शांति नही कर सकता है
शिवजी के गुस्से का परिणाम
समस्त ब्रह्मांड को भोगना पड़ता है ,
ब्रह्मांड में जो गलत करता है
शिवजी उनका सरबनास कर देते हैं ,

में कभी हारा नही हूं
मुझे मालूम है मेरे पास मेरे भोले हैं ,
चांडाल का काम मत करिए
महाकाल सब देखता है ,
शिर पे गंगा है
गर्दन पे सांप है
त्रि नयन बाबा की आंख है ,

बाबा तेरी कृपा से
सब रहते हैं खुशी से ,
जीवन उसका धन्य है
जो बाबा का भक्त है ,
ॐ नमः शिवाय बोलने से
पाप चला जाता है मन से ,
बाबा मेरे भोले बाबा
आप सभी का रखवाला बाबा ,

सोमवार भगवान भोले का दिन है
सोमवार को पूजा अर्चना करके
सारे भक्त भोले को प्रसन्न करते हैं ,
बाबा की नाम उपवास करके भक्त
विशेष कृपा प्राप्त करते हैं भक्त ,

बाबा शंकर और माता पार्वती
बिबाह किए थे गुप्तकाशी स्थित त्रियुगीनारायण मंदिर में ,
भगवान विष्णु बने माता पार्वती की भाई रूप में
भगवान ब्रह्मा बने बिबह की पुजारी रूप में ,
यह मंदिर शिव पार्वती का विवाह स्थल है ,

माता सती को करते थे इतना प्यार बाबा
माता सती के जले हुए शरीर को देख कर
बाबा भूल गए अपने आपको ,
माता सती के शरीर को हाथों में उठा कर
सारे दिशाओं में भ्रमण करने लगे बाबा ,

Written by-Pranav

1 thought on “भोलेनाथ की कथा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *