Skip to content

Duniya-दुनिया

लोग की काम है बोलना
हम का काम है करना ,
जितना जल्दी हम कर लेंगे
उतनी जल्दी लोग की बात चुप कर देंगे ,
थोड़ा तकलीफ होगा
लेकिन कभी हार नही मानूंगा ,

जो लोग खुद कुछ कर नही पाते हैं
वो दूसरे को बोलते हैं ,
कहने केलिए तो बहुत लोग आयेंगे
साथ देने केलिए कोई नही रुकेंगे ,
दूसरे का खुशी से उनका जलन होती है
इसलिए वो कुछ कर नही पाते हैं ,

ये सारी बेकार की बात से दूर रहना है
लोग क्या कहते हैं
उसे सोचना नही है ,
लोग की बात सोचने से क्या होगा
सिर्फ समय बरबाद होगा ,
लास्ट में कुछ कर नही पाएंगे हम
सिर्फ सोच कर रहे जायेंगे हम ,

तब लोग की बात सच होगा
और भी बोलने केलिए उनको आसान होगा ,
हमको थोड़ा Censor होना है
लोग की बात को गलत करना है ,
जो समय चला गया चला गया
अभी जो समय है उसको बर्बाद करना नही है ,

कुछ दिनों का मेहनत रंग लायेगा
जीवन में कुछ कर पाएंगे ,
जिंदगी लंबी नही महान होनी चाहिए
जितना दिन रहेंगे अच्छा करिए ,
जाने के बाद सब याद रखेंगे
जब ऐसे कोई अच्छा करेंगे ,

कभी खुद केलिए नही
दूसरे केलिए बचना है ,
किसका बात सुनना नही है
लोग तो आपका हार की इंतजार कर रहे हैं ,
जो भी कर रहे हो लगान से करिए
दिन न दिन बहुत आगे जाओगे ,

किसीको फॉलो मत करो
दूसरे का मोटिवेशन 2 दिन केलिए ,
खुद की अंदर का मोटिवेशन को जगाओ
खुद का मोटिवेशन लाइफ टाइम केलिए ,
खुद प्रैक्टिकल से सोचो
Social Media से inspire मत हो ,

कोई भी सक्सेस की बाद सच बोलता नही है
इसलिए हमको प्रैक्टिकल हो कर सक्सेस होना है ,
लोग की बात अस्थायी होता है
लोग की बात मत सोचो ,
Failure Medal सारा जिंदगी होता है
जो करना है हमको करना है ,

 

Writter-Pranav

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *