Skip to content

Fail Students : परिख्या की फेल बच्चे

जो बच्चे exam में फेल हो जाते हैं और सेमेस्टर में बैक रहते हैं ।
उन बच्चे को देखो बहुत ही उदास होजाते हैं । आरे मेरे बच्चे जो हुआ है अच्छे हुआ है , जो भी हो रहा है अच्छे केलिए हो रहा है ।

देखिए आप exam में फेल क्यों हुए ? क्यों की आप अच्छे से पढ़ नही थे । आप जितना सोचोगे उतना मन टूट जायेगा , उसे तो अच्छा कुछ नही सोच कर पढ़ते हैं ।

जैसे फिर फेल नही होना पड़ेगा । आप फेल हुए अच्छे हुआ क्यों की आप सेंसर नही थे । अब आप सेंसर से पढ़ोगे और अच्छे से पास भी करोगे ।

ये सोच कर चलना है की फेल होने से मेरा कोई नुकसान नहीं हुआ है , बल्कि अच्छा हुआ है ।

में फिर पढ़ूंगा और भी ज्यादा अच्छा करूंगा । रिवीजन करने से सब्जेक्ट अच्छा होता है , वैसे मान कर आप उदास नही हो कर फिर पढ़ना शुरू कर दीजिए । देखोगे पहले से ज्यादा अच्छा होगा आपका exam ।

एक बात मान लो की ग्रेजुएशन हो या अन्य कोई कोर्स कंप्लीट होने के बाद क्या सब को 1 साल की अंदर job मिल जाता है ।

वैसे आप वो सोचो की आप अभी job केलिए पढ़ रहे हो । कुछ देर नही हुआ है , हर समय आपके ऊपर कॉन्फिडेंस रखिए । देखोगे आपका काम आपको रंग दे कर जायेगी ।

( जय जगन्नाथ )

Written by – Pranav

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *