Hindi Kahaniyan : नमस्ते दोस्तों मेरा नाम प्रणब । आप सभी को फिर एक बार स्वागत है Hindi Kahaniyan को । मेरी पिछली वाली Hindi Kahaniyan में आप सब बहुत सारे प्यार दिखाया है । आप सभी को मेरी तरफ से दिल से शुक्रिया । आप सभी को Hindi Kahaniyan तो पसंद है लेकिन आप Hindi Kahaniyan पढ़ने के लिए मेरी वेबसाइट्स पर आए हो । आप सभी को एक बार शुक्रिया देता हूं की आप सब Hindi Kahaniyan पढ़ने के लिए मेरी वेबसाइट्स चुने हैं । में भी मेरी तरफ से पूरा कोशिस करूंगा की आप सभी के लिए एक की बाद एक इंटरेस्टिंग Hindi Kahaniyan लाने के लिए ।
Hindi Kahaniyan : आज की Hindi Kahaniyan में विषय की नाम है “लालची दोस्त की कारनामा” । एक दोस्त कैसे लालची हो सकता है और वो दोस्त की कारनामा क्या है आज की Hindi Kahaniyan में पाओगे । चलिए देर किस बात की आज की Hindi Kahaniyan पढ़ने शुरू करते हैं ।
Hindi Kahaniyan : लालची दोस्त की कारनामा
राहुल और सान दोनो अच्छे दोस्त थे । दोनो दोस्त एक ही गांव में रहते थे । अब राहुल और सान को 18 साल हो गया है । दोनो दोस्त एक ही उम्र के है । दोनो दोस्त दोनो को बहुत प्यार कर रहे थे । राहुल एक दिन रह नही सकता था सान को देखे बिना । सान भी राहुल को एक दिन देखे बिना रह नही सकता था । गांव में दोनो दोस्त से सारे लोगों जलते थे । दोनो के अंदर इतना प्यार जो था । दोनो दोस्त दोनो के लिए जान भी दे सकते थे ।
राहुल और सान अब बड़े हो गए है लेकिन अभी तक भी वो कुछ काम नही कर रहे थे । दोनो दिन तमाम खेलते थे और घूमते थे । दोनो घर से खाना खा कर निकल जाते थे कहां घूमने के लिए । घर पर रहेंगे तो घरवाले उनके ऊपर गुस्सा करते थे और गाली देते थे इतने बड़े हो गए हैं पढ़ाई तो नही करते हैं फिर कुछ काम भी नही करते हैं । दोनो की घरवाले परेशान थे दोनो के ऊपर । हर दिन घरवाले दोनो की दोनो के ऊपर गुस्सा करते थे तो दोनो उनके घरवाले को बोलते थे घर छोड़ कर कब चले जायेंगे । लेकिन दोनो दोस्त कभी घर छोड़ कर नही जाते थे ।
एक दिन की बात हैं राहुल और सान दोनो गांव की पास एक जंगल में गए थे घूमने के लिए । घूमते घूमते राहुल को एक मटका देखा । राहुल मटका को देख कर सान को बोला दोस्त देखे यहां एक मटका है । सान बोला दोस्त सैयद मटका को अंदर कुछ खाने के लिए होगा चल खाते हैं कितने जोर से भूख लग रहा है । राहुल बोला चल दोस्त पहले देखते हैं मटका की अंदर क्या है ।
मटका की पास दोनो दोस्त गए । राहुल मटका को खोलने लगा । मटका खोलते ही राहुल मटका की अंदर जो देखा वो देख कर राहुल आश्चर्य हो गया । सान ने बोला दोस्त क्या हुआ तू मटका खोलते ही ऐसे क्यों मुंह करा है । राहुल बोला दोस्त तू खुद देख । सान ने राहुल को बोला ठीक है मटका मुझे दे में देखता हूं । सान मटका की अंदर को देखा । मटका की अंदर जो देखा सान भी राहुल जैसा आश्चर्य हो गया ।
राहुल बोला दोस्त मटका की अंदर इतने सारे सोने कहां से आया । सान बोला ह दोस्त हम सोच रहे थे खाने के लिए मिलेगा लेकिन यह तो सोने निकला । राहुल बोला दोस्त इतने सोने को क्या करेंगे । सान बोला में सोच रहा हूं यह सोने को हम दोनो ले जाते हैं । राहुल बोला नही दोस्त ये सोने और किसका है और हम ऐसे कैसे ले सकते हैं । सान बोला दोस्त देख हम दोनो कुछ काम नही करते हैं इसलिए हमारे घरवाले हमारे उपर नाराज हैं और हम दोनो ये सोने ले जायेंगे तो हम दोनो अमीर बन जायेंगे तब हम दोनो के ऊपर कोई नाराज नही होगा ।
सान बहुत खुस था सोने को देख कर । सान बोला दोस्त हमरे लिए भगवान ने इतने सोने यहां रख कर गए हैं और ये सोने अब हमारा है । राहुल को सही नही लग रहा था । राहुल बोला दोस्त ठीक है सोने को घर ले जाते हैं और घरवाले को दे देते हैं । सान बोला नही दोस्त ये सोने को घरवाले को नही देते हैं क्यों की घरवाले सोने पा कर कुछ दिन हमको प्यार करेंगे और कुछ नही बोलेंगे फिर कुछ दिनों के बाद फिर हमारे उपर नाराज होंगे ।
राहुल बोला अब क्या करेंगे दोस्त तू ही बोल । सान बोला में सोच रहा हूं ये सारे सोने को ले कर सहर चले जाते हैं और वहां सोने को बेच कर सहर में अच्छे से रहते हैं । राहुल बोला घरवाले चिंता करेंगे हमारे लिए । सान फिर बोला घरवालों को मालूम है हम दोनो बार बार बोल रहे थे घर छोड़ कर चले जायेंगे और घरवाले अब सोचेंगे हम दोनो सच में घर छोड़ कर चले गए हैं ।
राहुल सान की बात पर बिस्वास करके सान की साथ वो सारे सोने को ले कर सहर चला गया । सहर में पहुंच कर दोनो वो सारे सोने को बेच कर बहुत सारे पैसा ले आए । दोनो सहर में एक कमरे पे किराया दे कर रहने लगे । एक दिन सान ने सोचा इतना सारा पैसा तो हो गया है और पास में भी सारे पैसा है । सान सोचा में ये सारे पैसा को ले कर भाग जाता हूं और ये सारे पैसा मेरा हो जायेगा ।
अगले दिन रात को दोनो दोस्त खाना खा कर विश्राम करने लगे । राहुल को आज जल्दी ही नींद आ गया और राहुल सो भी गया । राहुल जब सोया था तब सान वो सारे पैसा को ले कर वहां से छुप कर भाग गया । अगले दिन राहुल जब देखा सान नही है और वो पैसा भी नही है । राहुल को बिस्वास हो गया की सान वो पैसा की लालच में मुझे छोड़ कर वो पैसा को ले कर भाग गया है । राहुल बहुत रोया । राहुल सोचा मेरे पास तो कुछ नही है में कैसे गांव जाऊंगा । तब राहुल सहर में एक होटल में काम करने के लिए सोचा । अगले दिन राहुल एक होटल में काम किया ।
5 साल की बाद …….
अब राहुल एक होटल की मालिक बन गया है । राहुल जब होटल पे काम करना शुरू किया था वोही होटल की मालिक अच्छा आदमी था । होटल की मालिक की कोई बेटा नही था । राहुल बहुत अच्छा लड़का था वो हमेशा होटल की मालिक की बात सुन रहा था । होटल की मालिक को राहुल के ऊपर बिस्वास आ गया था । होटल की मालिक राहुल को पसंद भी कर रहा था । होटल की मालिक की कोई बेटा नही था । होटल की मालिक राहुल की ईमानदार को देख कर राहुल को उसका बेटा कर दिया था । बाद में वो होटल की मालिक की मृत्यु हो गया था । मालिक की मृत्यु के बाद राहुल वो मालिक की बेटा होने की करण राहुल वोही होटल की मालिक बन गया है ।
राहुल तो उसका ईमानदार के कारण आज एक होटल की मालिक भी बन गया है लेकिन राहुल की दोस्त सान आज जेल में है । सान जब सारे पैसा छुपा कर राहुल से भाग गया था उसके कुछ दिनों के बाद सान को पुलिस ने अरेस्ट किया था वोही सोने की कारण । सोने को जहां बेचे थे दोनो दोस्त पुलिस वहां आ कर छान बीन किया था और बाद में सान पकड़ा गया था । वो सोने को कुछ चोरों ने जंगल में छुपा लिया था पुलिस की डर में लेकिन वो सोने को ये दोनो दोस्त लाए थे सहर सोने को बेचने के लिए ।
यहां से एक बात समझ में आ ही गया की लालच अच्छी बात नहीं है । इंसान को ईमानदार से रहना चाहिए ।
Also Read:-Hindi Kahaniyan 05 : सोने की मछली – Sone ki Machhali
दोस्तों कैसे लगा आज की मेरी इस Hindi Kahaniyan । मुझे आशा है की आपको मेरी इस Hindi Kahaniyan अच्छा लगा होगा । अच्छा लगा है तो मेरी इस Hindi Kahaniyan को शेयर करना मत भूलना । अगले Hindi Kahaniyan में और भी इंटरेस्टिंग कहानियां को ले कर आपकी पास आऊंगी ।
धन्यवाद दोस्तों ।।।।