Top 10 Hindi Mother Shayeri : दुनिया में ऐसे कोई चीज नहीं है जो मां की बराबर हो सकता है । मां का शब्द ही काफी है दूसरे के चेहरे पर मुस्कान लाने की । मां तो मां होती है, जिसका तुलता किसके साथ हो नही सकता । आज आपके लिए Top 10 Hindi Mother Shayeri लाया हूं, जिसे पढ़ने के बाद मां का अर्थ क्या है समझ में आयेगा । में इस Top 10 Hindi Mother Shayeri में कोशिश करूंगा मां के बारे में सारी चीज बताने केलिए । तो चलिए देर किस बात की आज मेरा Top 10 Hindi Mother Shayeri पढ़ते हैं । मेरा इस Top 10 Hindi Mother Shayeri पढ़ने की बाद कैसा लगेगा मेरा इस Top 10 Hindi Mother Shayeri कॉमेंट बॉक्स में बताना और शेयर करना मत भूलना ।
Top 10 Hindi Mother Shayeri
मां तेरी तारीफ करू या ना करू
तुझे हमेशा खुस देखना चाहता हूं
तारीफ तेरे लिए कुछ नही है मां
तेरी कुर्बान के आगे
झुक जायेंगे सब
तू भगवान से बड़ा है मेरी मां ।।।।
बचे को जन्म देने के लिए
कितना दर्द सहता है मां
खाना से नहाना तक सब छोड़ देता है तू मां
9 महीने पेट में हमको रख कर
सारी काम करता है तू मां
सच में तू सबसे महान है मेरी मां ।।।।
बचे के लिए दुनिया की बात सहे लेता तू मां
लड़की को जन्म दिया होगा तो
सांस घर में सभी का मार सहे लेता है तू मां
मां भी इंसान है
मां सब कुछ सहे कर
दुनिया के आगे अंशु को छुपा लेता है तू मां ।।।।
बचे कितने भी गलत किया ना हो
मां के आगे बचे हमेशा सही होता है
बचे के लिए दुनिया से लड़ सकता है मां
जरूरत पड़ेगा तो बचे के लिए
दूसरे की पैर की नीचे पड़ सकता है मां ।।।।
10 से 55 साल तक पीरियड को सहता है मां
एक बचे को जन्म देने केलिए
क्या क्या नही सहता है मां
मां तेरी इस कुर्बान को हम आभार देते हैं
दुनिया में मां जैसा कोई नही है ।।।।
मां की ममता को जो भूल जाता है
उसका जन्म होना बेकार है
मां से खूबसूरत दुनिया में कोई और नही है
दुनिया से जाने की बाद भी
मां मेरी हमेशा खूबसूरत है ।।।।
खूबसूरत चेहरे पर नही देखा जाता है
जो दिल में खूबसूरत है
वो असली खूबसूरत कह जाता है
दुनिया में मां को छोड़ कर हर कोई चेहरे में खूबसूरत
लेकिन मेरी मां दिल में खूबसूरत ।।।।
मां सिर्फ बचे केलिए कुर्बान नही देता है
जो मां है वो तो सभी का खयाल रखता है
मां केलिए उसका परिवार पहला है
परिवार की जरूरत पर
खुद की आभूषण को भी बेच देता है ।।।।
संसार में सबसे कमजोर इंसान मां होता है
संसार में सबसे ताकतवर भी मां होता है
परिस्थिति को सामना करता है मां
जरूरत पर देवी दुर्गा बन जाती है मां
जरूरत पर माता सीता भी बन जाती है मां ।।।।
सर्दी में खुद सोता होगा बिना चादर में
लेकिन परिवार की सभी के लिए
कुछ ना कुछ इंतजाम किया होगा सर्दी में
खुद खाता होगा जलन हुआ रोटी
हमको देता होगा माखन वाली रोटी ।।।।
Also Read:-Mother and Father:पिता + माता
Beautiful Shayeri 🥰🥰