Skip to content

Mother Hindi Shayeri : मां

चलना सिखाया है तू मां
बोलना सिखाया है तू मां
मेरी दुनिया तू ही है मां ,
जब मुझे बुखार आता है
तू हमेशा मेरी पास रहती है ,
इतना गर्मी में भी तू मेरे पास
सो कर भी पंखा नही देता है ,

तू खुद का खाना पीना भूल कर
मेरे पीछे घूमता था खाना ले कर ,
मां तेरी चुनैरिया में जादू था
तेरी चुनैरिया की ऊपर मुझे सुकून मिलता था ,
मां तेरी डांट में प्यार था
तेरी डांट सुने केलिए में गलत कर रहा था ,

मेरे लिए तू मां क्या कुछ नही करा है
मेरी पढ़ाई केलिए कई घर तू बर्तन धोया है ,
में सच में पूर्व जनम में पुण्य किया था
इस जनम में तेरी जैसी मां में पाया हूं ,
मां तू मेरे लिए भगवान से बड़ा है
मेरी दुनिया मेरी मां ही है ,

मां का मतलब क्या होता है
जिसको वो पता नही है
सच में वो बदकिस्मत वाला है ,
मां ऐसा होता है
कभी खुद केलिए नही
दूसरे केलिए जीता है ,
किसका बेटी ,किसका पत्नी ,किसका बहन
फिर बन जाता है किसका मां ,

बचा गलत जब करता है
सारी दुनिया उसको गाली देता है ,
उसका पिता भी डांटते हैं
लेकिन मां के पास बचे जितना भी गलत किया ना हो
हमेशा बचे मां के पास निर्दोष है ,

हमको जनम देने केलिए 9 महीना कष्ट सहता है मां
तबियत हमारा खराब होता है
लेकिन रात रात जागता है मां ,
ऐसी कोई कुर्बान नही है
जो नही दिया है मां ,
बचे केलिए दुनिया से लड़ सकता है मां ,
खुद खाता है जलाना हुआ रोटी
हमको देता है माखन वाली रोटी ,

तारीफ उसको अच्छा नही लगता
अच्छा काम करके किसीको नही बोलता ,
बचे का भावना वो समझ सकता है
बचे को जो चाहिए वो पहले से कर देता है ,
परिवार केलिए कुछ भी कर सकता है
जरूरत होता है तो खुद का आभूषण भेज सकता है ,

आंखों में आशु छुपाके हसता है
ऐसे भी लोग है आशु दिखाने केलिए रोते हैं ,
बचपन में रात रात जागता था
जब हमारी तबियत अच्छा नही हुआ करता था ,
आज हमको पढ़ने केलिए रात में डर लगता है
इसलिए आज वो भी हमारे लिए रात रात जागता है ,
मां तू सचमे तेरा बराबर कोई नही है
तेरी अलावा मेरा कोई नही है ,

भगवान को हम बोलते हैं
हमको अच्छा रास्ता दिखाना ,
लेकिन मां बोलता है भगवान हमेशा
मेरी परिवार को अच्छा रखना ,
खुद केलिए कभी कुछ नही मांगा
हमेशा दूसरे केलिए मांगा ,

मां तेरी विचार,सोच भगवान से उपर
मां का मतलब क्या है
अब मालूम होगया मेरे यार ।।।।।।

Written by-Pranav

1 thought on “Mother Hindi Shayeri : मां”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *