Skip to content

Hindi Motivational Everyday

समय

समय किसका इंतज़ार नही करता
हमको भी किसका इंतज़ार नही करना चाहिए ,
बाद में पढ़ेंगे अभी थोड़ा फोन चला लेता हूं
पढ़ना है तो अभी पढ़िए ,
पढ़ने केलिए इंतजार क्यों करते हो
जब हम फोन चलाते हैं
तब दुनिया में और कोई पढ़ता है ।।।।।।

 

खुद की मोटिवेशन

किसी मोटिवेशन को देख कर
मोटिवेट मत होइए ,
मोटिवेशन का मोटिवेट एनर्जी सिर्फ 1 घंटे
खुद की अंदर जो मोटिवेशन है उसको उठाओ
खुद की मोटिवेशन लाइफ टाइम तक ,

 

पैसे

सब तो आयेंगे जायेंगे और बोलेंगे
कब तू पैसे रोजगार करेगा ,
उनको मालूम नही होता है
यहां हम पैसे केलिए रात दिन एक कर देते हैं ।।।।।

 

युद्ध

याद रखना रोटी की साथ सब्जी चाहिए
पैसे की साथ इज्जत चाहिए ,
लोग तुम्हारा बुरा वक्त में साथ नही देंगे
तुम्हारी अच्छे वक्त में वो जलने होंगे ,
जो करना है अकेला करना है
जीवन एक युद्ध है ,

 

असली युद्ध

जब हम सोचते हैं ना हमसे नही होपाएगा
सब छोड़ छाड़ देते हैं ,
तब से शुरू होता है असली युद्ध ,
अर्जुन जब बोले में पाप नही करूंगा युद्ध करके
तब श्रीकृष्ण समझाए थे अर्जुन को
तब से महाभारत का असल युद्ध शुरू हुआ था ,
वैसे जब हमको लगता है हमसे नही होगा
तब से शुरू करिए युद्ध
देखोगे तुमसे ही होगा ।।।।

 

कर्म और फल

जीवन में सब कुछ मिलेगा
थोड़ा सबर तो करिए ,
किसीको पहले मिलता है
किसीको बाद में मिलता है ,
लेकिन सभी को मिलता है ,
मिलेगा मतलब नहीं हम कर्म नही करेंगे
कर्म जितना सिधत से होगा
फल भी उतना अच्छा मिलेगा ,

 

सफलता

सफलता पाने केलिए
असफलता की रास्ते से
गुजराना तो पड़ेगा ,
तब मालूम होगा
असफल क्या होता है ।।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *