Skip to content

(Hindi Stories 22) Ek Garib Ki Kahani : गरीबी की जिंदगी ऐसे क्यों, एक गरीबी की कहानी

Ek Garib Ki Kahani (Hindi Stories)

एक 35 साल का आदमी जिसका नाम राहुल है । राहुल एक ट्रक का ड्राइवर है । राहुल का खुद का ट्रक नही है ,राहुल उसकी मालिक का ट्रक का ड्राइवर है । राहुल उसकी बरिवार से बहुत दिन होगया नही मिला है । राहुल की घर ओडिशा राज्य का एक छोटा सा गांव में है । राहुल की परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छा नही था । और राहुल को भी कुछ रोजगार नही मिल रहा था । राहुल परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने केलिए ओडिशा छोड़ कर दिल्ली में एक मालिक का ट्रक चला रहा है । राहुल जितना रोजगार करता था ,खुद कम पैसा रख कर उसकी परिवार की पास और जितना पैसा रखता था वो सब पैसा भेज रहा था ।

राहुल की पास फोन नही था । राहुल तो पढ़ा लिखा आदमी नही है । पढ़ा लिखा नही होने कारण राहुल उसकी मालिक को बोल रहा था ,मेरा पैसे को मेरे परिवार की पास भेजने केलिए । राहुल उसकी मालिक को उसकी बैंक की अकाउंट नंबर दिया था । और राहुल की मालिक भी राहुल को बोल रहा था में पैसा भेज दिया हूं । राहुल भी खुस हो रहा था ।

बहुत दिन होगया लेकिन राहुल की कोई खबर नहीं है । राहुल की घर में फोन नही था और भी राहुल की गांव में भी कोई सुविधा नहीं था बात करने केलिए फोन से । राहुल की परिवार की लोग बहुत परीशान होने लगे । लेकिन राहुल को परिवार को लोग पारीशान होने की अलेवा क्या कर सकते हैं । उनको मालूम नही राहुल कहां है अब । राहुल की परिवार की लोग को इतना मालूम है राहुल रोजगार करने केलिए बाहर राज्य गया है ।

यहां राहुल को परिवार को लोग इतना परीशान में हैं । लेकिन राहुल को कोई परीशान नही है । राहुल सोच रहा था में तो पैसा भेज रहा हूं ,और घर में भी सब खुस होंगे । घर में सबको पता होगा कि में जहां हूं अच्छा हूं । ये सब राहुल सोच कर राहुल खुश था ।

ऐसे 6 महीना और भी चला गया । राहुल हर महीना उसकी मालिक को बोल कर उसका जितना पैसा होता था उसको उसकी घर को भेज रहा था । राहुल की मालिक की पास एक लोग था जिसका नाम साम है । राहुल की मालिक साम को राहुल की पैसा दे कर बोल रहा था राहुल की घर को भेज देना । लेकिन आज तक साम एक भी पैसा राहुल की घर को नही भेजा था ।

राहुल की मालिक साम को जो पैसा दे रहा था राहुल की घर को भेजने केलिए वो सारी पैसा को साम खुद रख लेता था । और साम राहुल की मालिक को बोल रहा था में राहुल की घर को पैसा भेज दिया हूं । ये बात राहुल की मालिक को पता नही था ।

एक दिन राहुल बहुत खुस था । क्यों की राहुल को मालिक ने राहुल को बोला था आज ट्रक ले कर ओडिशा जाना है । राहुल को मालिक एक बिजनेसमैन था । राहुल की मालिक राहुल को बोला था आज कुछ सामान ट्रक से ओडिशा ले जाना है । ये बात पर राहुल बहुत ही खुस था । राहुल सोच रहा था ऐसे बहुत दिन होगया घर को नही गया हूं ,इसी बहाने घर को भी जा सकता हूं ।

राहुल खुश हो कर सुभा सुभा ट्रक ले कर निकल पड़ा ओडिशा केलिए । राहुल अकेला जा रहा था । राहुल को मालिक राहुल को एक एड्रेस दिया था । राहुल ट्रक को ले कर वहां जाना था । राहुल बहुत खुस हो कर ओडिशा जा रहा था । राहुल सोचा में पहले मेरी घर को जाता हूं ,घर में सबको देख कर फिर ट्रक को ले कर एड्रेस पर पहुंच जाऊंगा ।

राहुल निकल पड़ा उसकी गांव को जाने केलिए । राहुल की गांव एक जंगल में था और उस दिन बहुत ही धूप था । राहुल ट्रक ले कर जा रहा था तब राहुल को बहुत प्यास लगा । राहुल को पास जितना पानी था वो खतम हो चुका है । आस पास भी कोई पानी नही है,नदी भी नही है । राहुल को घर बहुत दूर था और आस पास कोई गांव भी नही था । राहुल को बहुत प्यास लग रहा था । राहुल और ट्रक नही चला पा रहा था । राहुल जंगल को अंदर ट्रक को रख कर ट्रक से बाहर निकल आया । राहुल पानी ढूंढा लेकिन राहुल को कहां पर भी पानी नही मिला ।

कुछ देर बाद राहुल का मृत्यु होगया वोही जंगल पे । पानी नही मिलने पर राहुल की मृत्यु होगया ।

ऐसे जिंदगी गरीब की जीवन में होता है । यहां परिवार की पास पैसा नही मिला और यहां परिवार से नही मिल पाया । ये था एक गरीब का कहानी ।।।।।।।।।

Writter – Pranav

2 thoughts on “(Hindi Stories 22) Ek Garib Ki Kahani : गरीबी की जिंदगी ऐसे क्यों, एक गरीबी की कहानी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *