होगया है इश्क तेरे से मुझे
हर समय ढूंढता हूं तुझे ,
तेरे अंदर कोनसा नशा है
जो मुझे तेरे प्यार में डूबा रहा है ,
अब मेरा दिल मेरी बात नही सुन रहा है
तेरे लिए ये दिल धड़कने लगा है ,
ऐसा मोहब्बत मुझे किसीसे नही हुआ
पहली नजर में तुझसे प्यार हुआ ,
तेरे आंखों में जादू था
में उतना करीब तेरा जा रहा था ,
जुल्फे जुल्फे ओंठ पर
लाल लाल रंग भारी ,
तेरी मुस्कान से शर्म जाते हैं
गुलाप फूल सारी ,
इतनी खूबसूरत तू है
तुझे देख बिना
मेरी दिल को सुकून नही मिलता है ,
मेरी हाथ पे होगा तेरी हाथ
मेरी जिंदगी हसीना होजाएगी तेरे साथ ,
अब मुझे तेरे से मिलना पड़ेगा
मेरी मन की बात
तुझे बोलना पड़ेगा ,
अब मुझसे नही हो रहा है इंतजार
तेरे प्यार पाने केलिए
तेरे पीछे पीछे भाग रहा था बार बार ,
कहीं प्यार नही होजाएगा
तुझे मेरे को ,
कब ऐसी दिन आयेगा
मेरी लाइफ को ,
चांद से जैसा चेहरा तेरा
कब बनाएगा BF तेरा ,
7 जनम केलिए तेरा साथ दूंगा ,
अब जैसा तेरे को बहुत मोहब्बत करूंगा ,
हर पल तुझे प्यार करूंगा
तू मेरा है सनम
में तुझे प्यार करता हूं जानम,
तेरी मेरी LOVE STORY शुरू होगया है
अब तुझे मेरे से प्यार है ।।।।।
Written by – Pranav
Ishq sabke life me hota hai good feelings in this poem…
Ishq sabke life me hota hai good feelings in this poem… Keep it up