[2:31 pm, 27/07/2023]
मस्ती नही बेटा मस्ती नही
ज्यादा किसके साथ घूमना नही ,
पढ़ाई के टाइम पढ़ाई कर
टाइम आयेगा तब एंजॉय कर ,
इतना क्यों करता है जल्दबाजी
टाइम आयेगा तू मारेगा सबसे बाजी ,
लड़की के पीछे मत भाग
तू होगा सबसे अलग ,
तेरी मम्मी डैडी सपने देखते हैं तेरे लिए
तू यहां पैसे उड़ा रहा है लड़की केलिए ,
यहां कोन किसका है मालूम नही
तू उल्लू बन रहा है तुझे मालूम नही ,
मम्मी डैडी से प्यार कर
अब जो आयेगा उसको बाहर कर ,
सोना बाबू तू किसका मत बन
तू सिर्फ तेरी मम्मी का जान ,
तेरी लाइफ तू बनाया कर
तेरी टाइम किसीको मत दिया कर ,
लड़की की जाल से बाहर जा
तेरी मम्मी के पास आ जा ,
तू उड़ रहा है लड़की तुझे प्यार कर रहा है
वो तो तुझे भिकारी बना रहा है ,
ये प्यार भियार कुछ नही होता है
बर्बाद की अलावा और कुछ नही मिलता है ,
प्यार के चक्कर में तू अंधा होगया है
लड़की तुझसे फायदा मार रहा है ,
क्या तू लड़की से अलग होगा
नही तो तू बहुत पछताएगा ,
प्यार होता है attraction से
लाइफ बर्बाद करता है distraction से ,
मेरी बात सुन लिया कर
तेरी लाइफ तू Decide कर ,
मेरी बात तुझे अच्छी नहीं लगी माफ कर
तुझे जो लगता है वोही कर ,
मुझे जो सही लगा वोही बोला
जो सोना बाबू है उनको कैसे लगेगा भला ,
अच्छी वाली लड़की मिलते है
लेकिन उसके केलिए टाइम है ,
अभी पढ़ाई के टाइम पढ़ाई कर
टाइम आयेगा तब एंजॉय कर ,
Written by – Pranav