Skip to content

Monkey King : बंदर की दुनिया

पायल जो 10 साल की एक लड़की है | पायल अभी 4 क्लास में पढ़ रहा है और वो अभी उसकी मम्मी पापा की साथ वॉशिंगटन में रहता है | पायल की कोई भाई और बहन नही है वो अकेला है | पायल बचपन से अभी तक बहुत बोर होगया था क्यों की उसके साथ खेलने केलिए उसकी घर में कोई नही है | पायल की स्कूल में भी कोई दोस्त नहीं है क्यों की पायल की साथ कोई मिलता नही है | पायल की परिवार जहां रहते थे वहां पर भी पायल की कोई दोस्त नहीं है | पायल हमेशा गुमसुम और खामोशी रहता था | पायल को ऐसे देख कर उसकी मम्मी पापा को भी अच्छा नही लगता था |

पायल की साथ कोई खेलता नही है की कोई मिलता भी नही है और पायल की साथ कोई बात भी नही करते थे उसकी स्कूल में हो या वो जहां रहता था पड़ोसी की बचे भी | दिन बा दिन पायल निराशा होते जा रहा था | उसकी मम्मी पापा भी क्या कर सकते थे पायल की साथ कोई खेलता नही है क्यों की पायल साधारण लड़की नही था पायल देखने में एक बंदर जैसा लग रहा था |

पायल को स्कूल में हो या बाहर में भी पायल को जो भी बचे देखते थे पायल को देख कर हस्ते थे | इसलिए पायल सिर्फ स्कूल से सीधा घर को आता था | पायल कहां नही जाता था बाहर उसको बहुत बुरा लग रहा था |

पायल की मम्मी पापा पायल को सहर का सभी हॉस्पिटल में पायल को ट्रीटमेंट कराया है लेकिन कोई फायदा नही हुआ है | इसलिए पायल की मम्मी पापा भी क्या कर सकते उनके द्वारा जो संभव हुआ वो कोशिश किए | ऐसे ही पायल की साथ उसको मम्मी पापा भी पायल को लिए बहुत परिशानिया में थे |

एक दिन पायल उसकी कमरे में सोया था और पायल की मम्मी पापा भी उनके कमरे में सोए थे | पायल को सपना आया की पायल दूसरे दुनिया पर है | जहां पर सारे बंदर जैसा लोग है और हर जगह बंदर ही बंदर है | पायल वो सपने में वो दूसरे दुनिया में चला गया |

वो दूसरे दुनिया पर पायल पहुंच कर जब हर जगह बंदर है पायल डर गया | पायल को दूसरे दुनिया में जो लोग थे बंदर की जैसा लग रहे थे वो पायल को उठाके उनके राजा की पास ले गए | पायल देखा यहां तो बंदर है फिर ये कैसे लोग है बंदर को जैसा चेहरा है ,बंदर को जैसा शरीर भी है लेकिन हाथ पैर मानव की जैसा क्यों है |

तब पायल ने देखा एक गुम्फा की अंदर से एक बड़ा मानव आ रहा है वो भी बंदर जैसा लग रहा है | वो बड़ा मानव जैसा बंदर जब बाहर आया तो वो राजा की तरह शर में ताज लगाया था | और सारे बंदर और बंदर जैसा मानव भी सारे वो बड़ा बंदर जो गुम्फा की अंदर आया था उसको महाराजा महाराजा बोल रहे है |

तब पायल ने बोला वो बड़ा मानव जैसा बंदर को मुझे यहां क्यों लाए हो | तब वो बड़ा मानव जैसा बंदर ने बोला में इस साम्राज्य का महाराजा हूं मेरा नाम महाराजा बनू हूं | महाराजा बनू ने पायल को बोला यहां सिर्फ मेरा राज चलता है | पायल ने महाराजा बनू को बोला तो मुझे उसमे क्या मुझे क्यों यहां लाए हो |

तब महाराजा बनू हस कर पायल को बोला तुझे वो मानव की दुनिया में कोई इज्जत नहीं करता है | पायल ने सोचा इनको कैसे पता चला की मुझे कोई इज्जत नहीं करता है | तब महाराजा बनू ने बोला पायल को तू हमारे वंश का है लेकिन तू गलत से वो मानव की दुनिया में जन्म लिया है |

पायल ने महाराजा बनू को बोला में तुम्हारे जैसा लग रहा हूं इसका मतलब नहीं है की में तुम्हारे वंश का हूं | तब महाराजा बनू हस कर बोला पायल को अरे बची तुझे पता है तू कैसे देखता है | पायल ने बोला हा मुझे मालूम है में थोड़ा बंदर को जैसे देखता हूं | तब महाराजा बनू ने पायल को बोला थोड़ा नही तू हमारे वंश का है और तू आज से यहां हमारे साम्राज्य में रहेगा |

पायल गुस्सा हो कर बोला नही में मेरी दुनिया में चला जाऊंगा में इस बंदर की दुनिया में नही रहूंगा | महाराजा बनू फिर बोले पायल को बची तू यहां रहेगा तो यहां हमारे साथ खुस रहेगा ,खेलेगा ,मस्ती करेगा लेकिन वहां मानव की दुनिया में तेरे साथ कोई खेलता नही है तुझे देख कर सारे हस्ते है |

पायल ने सोचा ये बात तो सही है मुझे वहां वो दुनिया में मेरे को सारे एक तरफा देखते है | पायल कुछ समय चुप रहे गया और महाराजा बनू ने बोला बची क्या सोचता है तू आज से यहां रहेगा | पायल सोच कर बोला महाराजा बनू आप मुझे ठीक कर सकते हो जैसे मानव की जैसा | तब महाराजा बनू ने बोले बची में कैसे ठीक कर सकता हूं हमको भगवान जैसे जन्म दिया है हम सब वैसे ही जन्म हुए है |

 

तब पायल ने बोला तो ठीक है मुझे मानव की दुनिया में वापस छोड़ दो ,में फिर सोच कर क्या करूंगा यहां वापस आएंगी या नही आएंगी में सोचूंगा | महाराजा बनू पायल को बोले बची तू अब सपना में यहां आगया है लेकिन अगली बार सपना में नही तू चाहेगा तो यहां हमारे साम्राज्य में रहने केलिए तो तुझे मानव की दुनिया में पूर्वी दिशा में एक बंदर को पुराने हवेली है यहां जाना पड़ेगा और वहां से एक किताब मिलेगा वो किताब पढ़ने से तू यहां फिर आजायेगा | तब महाराजा बनू पायल को मानव की दुनिया में छोड़ने केलिए उनकी बंदर को बोले | तब पायल मानव की दुनिया में वापस आगया और पायल अचानक उठा तो उसको लगा ये एक सपना था | लेकिन ये सपना पायल को सच लग रहा था और पायल सपना में जो देखा था बंदर की दुनिया उसी बारे में सोचता रहा |

 

पायल पहली जैसा स्कूल गया और जानबूझकर बाहर भी गया बाजार में | पायल देख रहा था उसको पहली जैसा उसकी ऊपर बचे हस्ते है क्या | लेकिन कुछ फायदा नही पहली जैसा बचे पायल को देख कर हस्ते थे और पायल की साथ खेलते नही थे |

 

पायल अब सोचा वो बंदर की दुनिया में चला जायेगा अब | पायल को ये मानव की दुनिया अच्छा नही लगा पायल को लगा ये दुनिया बहुत बुरा है | पायल सोचा महाराजा बनू बोले थे पूर्वी दिशा में एक बंदर की पुरानी हवेली है वहां एक किताब मिलेगा उसको पढ़ने से में फिर बंदर की दुनिया में चला जाऊंगा |

 

तब पायल उसकी मम्मी पापा को बोला मुझे पूर्वी दिशा में जाना है जहां बंदर की पुरानी हवेली है वहां में घूमने जाऊंगा | पायल की मम्मी पापा पायल की बात को मना नही कर सकते थे क्यों की उनको पता है पायल सिर्फ घर पर रहता है पायल की इच्छा है तो उसको घूमने ले जायेंगे | तब पायल को ले कर उसकी मम्मी पापा पायल की कहना पर पूर्वी दिशा में ले गए |

 

पूर्वी दिशा में जाने की बाद एक पुरानी हवेली दिखाई दिया और वो हवेली पे बहुत सारे बंदर थे और बंदर को मूर्ति था | ये देख कर पायल बहुत खुस था लेकिन उसकी मम्मी बहुत डरा हुआ था | पायल को पापा पायल की मम्मी को बोले पायल को कुछ मत बोलो उसको खुशी लग रहा है तो उसको खुशी होने दो |

 

तब पायल वो पुरानी हवेली की अंदर गया और कुछ समय ढूंढने की बाद एक किताब मिला | वो किताब ले कर पायल उसकी मम्मी पापा की सामने आया और पायल उसकी मम्मी पापा को बोला में अब जा रहा हूं |

 

ये बात सुन कर पायल की पापा पायल को बोले कहां जा रहे हो बेटा | पायल ने बोला पापा में मेरी दुनिया में जा रहा हूं मेरी दुनिया ये नही है में गलती से यहां जन्म लिया हूं | तब पायल की मम्मी रोने लगे और पायल को बोले बेटा कहां जाओगे तुम्हारे मम्मी पापा को छोड़ कर | पायल ने बोला में एक बंदर हूं में जा रहा हूं मेरी बंदर को दुनिया में |

तब पायल वो किताब खोल कर वो किताब को पढ़ा तब पायल वो किताब को अंदर चला गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *