आज आपके लिए ऐसे Shayeri लाया हूं जिसे सुने की बाद आपको आपके प्यार का एहसाह होजाएगा । आज की समय में सभी युवा हो या बड़ा व्यक्ति सभी को Shayeri सुने का इच्छा होता है । कभी कभी तो युवा कुछ Shayeri को दिल में बैठा लेते हैं और उनके जीवन साथी को सुनाते हैं । हमारे देश में जितने भाषा में Shayeri हो ना हो लेकिन Hindi भाषा में Shayeri सुने का अलग ही सुकून है । तो देर किसी बात की चलिए में आज आपके लिए वोही Hindi Love Shayeri लाया हूं जिसे सुने की बाद आपकी दिल में मेरी ये Shayeri बैठ जायेगा । Shayeri सुने की बाद अच्छा लगेगा तो शेयर करना मत भूलना ।
Top 10 Hindi Love Shayeri
बारिश की मौसम में बारिश की बूंदे प्यारा है
शर्दी की मौसम में कोहरा प्यारा है ,
मेरी दुनिया में तुम्हारी मुस्कान प्यारा है ।।।।
हर वक्त हुक्म तुमसे में चाहता हूं
तुमको मेरी घरवाली मानता हूं ,
तुमसे दूर रह नही पाते हम
तुम्हारे आशिकी बन गए है हम ।।।।
हर पल तुझे सोचता रहता हूं
तेरे दीवाना बन गया हूं ,
प्यार जो तुझ्से में करता हूं
तुझे पाने केलिए तमन्ना में रखा हूं ।।।।
जहां तुम हो वहां मेरी नाम होना चाहिए
मेरी अलेवा और किसी का साया नही पड़ना चाहिए ,
तुम्हारे ऊपर मेरा अधिकार है
तुम जो मेरी शहजादी हो ।।।।
इतने दिन से जो कहना चाहता हूं
वो आज कह देता हूं ,
दिल की बात छुपा नही जाता है
दिन बा दिन बाहर निकल जाता है ।।।।
कभी सोचा नही था तुमको अपना बनाऊंगा
ये तो मेरी कर्म का फल है
मेरी कर्म से तुमको पाया जो है ,
मेरी दुनिया तुम ही हो
तुम्हारे साथ जिंदगी बिताना मेरी गर्व हो ,
तुम्हारे जैसे साथी मिलना नामुमकिन है
इसलिए तो तुम सबसे अलग हो ।।।।
कहने को बहुत कुछ है
बास तुम पास आ जाओ ,
तुम्हारे साथ बातें करना मेरा सुकून है
तुमसे प्यारा कोई नही है ।।।।
जिंदगी की सफर में बहुत ठुखराना खाया हूं
पहले तुम जो हो तुम्हारे अंदर मेरी मां को देखता हूं ,
प्यार तो हर कोई कर लेगा
लेकिन उसको निभाना इतना आसान नहीं होगा ।।।।
ना मुझे गोरी चाहिए ना मुझे सुंदर लड़की
मुझे तो बस वो चाहिए जो मुझे समझ सकता है ,
सुंदर में क्या रखा है
बुढ़ापा में सुंदर नही साथ देने वाला साथी चाहिए ।।।।
You May Like This Related:-हिंदी लव शायरी : Hindi Love Shayeri
Written by – Pranav