Skip to content

( Hindi Kahaniyan 08 ) Ek gareeb ladka ki kahani | एक गरीब लड़का की कहानी

नमस्कार दोस्तों आप सभी को मेरे वेबसाइट्स पर स्वागत । आज आपके लिए और एक Hindi Kahaniyan ले कर आया हूं । आज की Hindi Kahaniyan एक ऐसे लड़का के ऊपर है जिसका कुछ भी गलती नही है लेकिन वो सजा पा रहा है । Hindi Kahaniyan आज की समय पर ज्यादा से ज्यादा यूट्यूब पर लोग देखते हैं लेकिन आर्टिकल बहुत कम लोग पढ़ते हैं । में आज की Hindi Kahaniyan में एक रियलिटी कहानी के ऊपर Hindi Kahaniyan लाया हूं । देर किस बात की चले पढ़ते हैं आज की Hindi Kahaniyan ।

Ek gareeb ladka ki kahani | एक गरीब लड़का की कहानी ( Hindi Kahaniyan )

मदनपुर गांव में एक गरीब लड़का रहता था । लड़का का नाम सुनील । सुनील सिर्फ 15 साल का लड़का है । सुनील एक अनाथ लड़का था । सुनील की पिता और माता दोनो सुनील की बचपन में ही गुजर गए थे । सुनील को उसकी मामा ने पाला था बचपन से । लेकिन कुछ साल पहले सुनील की मामा भी किसी बीमार की कारण चले बैठे । सुनील की मामा की पत्नी जो था वो सुनील को घर से निकला दिया यह बोल कर की तू एक डायना का बेटा है जिसका घर पर रहता है उसको मार देता है । सुनील कहां जायेगा अभी सुनील तो बहुत ही छोटा है ।

ऐसे तैसे करके सुनील चला गया था सेहर । सेहर में सुनील होटल में काम करके दो वक्त रोटी खा लेता था । और वोही होटल में वो सो भी जाता था । सुनील पिछले 1 साल से वोही एक ही होटल में काम करता था ।

सुनील की होटल मालिक सुनील को बहुत पसंद करता था । सुनील इतने दिन से काम करता है होटल में लेकिन कभी किसी चीज को मांगा नही था । और भी सुनील बहुत शांत स्वभाव की लड़का था । सुनील की ईमानदारी से उसकी मालिक सुनील को पसंद करता था ।

8 साल बाद …..
दिन ऐसे ही बढ़ता जा रहा था । ऐसे करके 8 साल बीत गया लेकिन अभी भी सुनील वोही होटल में काम करता है । सुनील का सब कुछ अच्छा चल रहा था ।

सुनील की मालिक एक दिन सुनील को बोला – सुनील तू कहां क्यूं नही जाता है और कुछ काम करने के लिए और यहां कितना दिन ऐसे कम पगार से रहेगा । अभी उम्र भी बढ़ गया है और तुझे अभी और भी पैसा कमाना  चाहिए । तू फिर शादी करेगा और तेरा घर बैठाएगा ये सब करने के लिए तो तुझे पैसा रखना पड़ेगा । तुझे तो मालूम है होटल की काम में तुझे कितना दे सकता हूं । तू इतनी साल से रह रहा है इसलिए तुझे 10 हजार दे सकता हूं । तू खाना भी बना नही सकता है नही तो तुझे और भी पगार दे देता । मेरी बात मान तू और कहां चले जा काम करने के लिए ।

सुनील मालिक की बात सुन कर बोला – बाबू मेरा पैसा क्या होगा । में तो अनाथ हूं । मुझे शादी नही करनी है । में इसीमे खुस हूं । मुझे ये 10 हजार भी नही चाहिए । आप देते हो तो इसलिए रख लेता हूं । मुझे दो वक्त खाने के लिए मिलता है वोही बड़ी बात है ।

मालिक फिर बोला सुनील को – तू कभी सुधरेगा नही । ऐसे में तुझे पिछले 8 साल से यही बता रहा हूं लेकिन तेरा एक ही बात मुझे पैसा नही चाहिए । चल ठीक है में घर जा रहा हूं मुझे थोड़ा बुखार लग रहा है ।

सुनील मालिक की बुखार की बात सुन कर बोला – बाबू आप रोको में आपके लिए दबाई लाता हूं ।

मालिक ने बोला – नही सुनील में घर जाता हूं वहां दबाई खा लूंगा ।

सुनील बोला – चलिए आपको घर तक छोड़ देता हूं ।

मालिक मुस्कुराते बोला सुनील तू कभी बदलेगा नही । मालिक को ले कर सुनील उनकी घर चला आया । मालिक को घर पर छोड़ कर सुनील होटल को चले आया । मालिक की घर में उनकी पत्नी आरती और एक बेटी सजनी रहते थे । मालिक का नाम राम था ।

आरती – अरे आपको क्या हुआ इतना सुखा सुखा लग रहे हो । और वो कोन आया था चला गया ।

राम – मुझे तोड़ा बुखार जैसा लगा रहा था तो सुनील आया था मुझे घर तक छोड़ने के लिए ।

आरती – ठीक है आपके लिए दबाई ला रहा हूं ।

आरती दबाई ला कर राम को दिया । राम दबाई को खाने की बाद मुस्कुरात के साथ आरती को बोला –

राम – एक बात सच बताना आरती । तुमको सुनील कैसा लड़का लगता है ।

आरती – ह अच्छा लड़का तो है । लेकिन में आज कल देख रहा हूं आप हर बात पर सुनील की बात बोल रहे हो । क्या बात है बताओ भी हमको ।

राम – इतनी साल की बाद भी आज तक सुनील ईमानदारी के साथ काम करता है और कभी भी पैसा नही मांगा है । कितना अच्छा लड़का है सुनील । यह समय पर सुनील जैसा लड़का मिलना बहुत ही कम है ।

आरती – वो तो ठीक है लेकिन आप बताओ असली बात क्या है ।

राम –  में एक बात बता रहा हूं तुमको लेकिन तुमको ये बात रखना पड़ेगा ।

आरती – ठीक है बताओ क्या बात है ।

राम – में चाहता हूं कि हमारी बेटी सजनी के साथ सुनील की शादी करा देते हैं ।

आरती – वो तो ठीक है मुझे कोई ऐतराज नहीं । सुनील इतना अच्छा लड़का जो है । लेकिन लोग क्या बोलेंगे इतनी बड़ी होटल की मालिक की बेटी एक कर्मचारी से शादी कर रहा है ।

राम – सुनील की जैसा अच्छा और ईमानदारी लड़की नही मिलेंगे । लोगों को बोलने दो क्या बोलते हैं । हमारी बेटी तो खुस रहेगा ना सुनील के साथ और हमको क्या चाहिए । फिर भी हमारे कोई बेटा भी नही है । ऐसे सुनील भी हमारा बेटा भी हो जायेगा । और हमारी होटल को सुनील चलाएगा ।

आरती – में एक बार सजनी से बात कर देता हूं सुनील से शादी करने के लिए ।

आरती सजनी को सुनील की साथ शादी कराने के लिए सजनी को बोला । सजनी भी मुसुकान के साथ बोला शादी के लिए वो प्रस्तुत है । सुनील इतना अच्छा लड़का जो था । अगले दिन सुनील को घर बुलाया उसका मालिक राम ने । राम सुनील को बोला सजनी से शादी करने के लिए । सुनील ये बात सुन कर घबरा गया । सुनील राम को बोला मालिक ये में कैसे कर सकता हूं, आपकी बेटी को शादी करूंगा । में कहां और आपकी बेटी कहां है । में सपना में भी ऐसे कभी सोच नही सकता । ये कभी नही हो सकता । सुनील शादी के लिए मना कर दिया और वहां से होटल चला आया ।

राम की घर में सारे दुखी हो गए सुनील की बातें पर । दो दिन के बाद सुनील की मालिक राम की मृत्यु हो गया । हार्ट अटैक से राम मर गया था । अब राम की बेटी और उसकी पत्नी दोनो इतनी बड़ी घर में एकला हो गए थे । राम की मृत्यु की बात सुन कर सुनील एकदम स्टेच्यू बन गया था । सुनील सोचा में क्या सच में एक डायना का बेटा हूं, जिसका घर को गया उसका घर को जला दिया । सुनील सोचा में अभी यहां नही रहूंगा । सुनील होटल छोड़ कर चला गया ।

क्या सच में सुनील डायना का बेटा था । क्या सुनील एक अमंगल लड़का था । क्यूं सुनील की जीवन में ये सब हो रहा था । क्या सुनील की जीवन में खुशी नही है । ऐसे बहुत सारे लोग हैं इस दुनिया में जिसका जन्म सुनील की जैसा है । सुनील का कुछ गलती नही था फिर भी वो सज्जा पा रहा था ।

Hindi Kahaniyan

कैसे लगा दोस्तों आज की मेरी इस Hindi Kahaniyan । Hindi Kahaniyan अच्छा लगा है तो शेयर करने ना भूले । और भी अच्छा अच्छा Hindi Kahaniyan ले कर आऊंगा । तब तक रहता हूं । Jay Jagannath ।

Also Read:- ( Hindi Stories 23 ) Ek Fighter Ladki Ki Kahani : ईमानदार होना क्या गलती है ? एक फाइटर लड़की की कहानी – Social Ki Baat

Hindi Kahaniyan, Hindi Kahaniyan, Hindi Kahaniyan, Hindi Kahaniyan, Hindi Kahaniyan, Hindi Kahaniyan, Hindi Kahaniyan, Hindi Kahaniyan

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *