Skip to content

Hindi Kahaniyan 02 : समय से कोई नही बच सकता है – Samay se koi nahi Bach sakta hai

Hindi Kahaniyan

Hindi Kahaniyan :- समय कभी रुकता नही है की समय किसका इंतज़ार भी नही करता है । समय हमेशा चलता रहता है । समय के साथ हमको भी चलना चाहिए । लेकिन ये बात याद रखना समय के साथ नही चल कर बैठ जाना बहुत बड़ी गलती है । हमेशा समय के साथ कर्म करके आगे चलना चाहिए । और आगे समय तुमको तुम्हरा मेहनत का फल जरूर देगा । ऐसे एक इंस्पायरिंग Hindi Kahaniyan आप सभी के लिए लाया हूं, जिसे पढ़ने की बाद समय का महत्व क्या है समझ में आयेगा । तो चलिए देर किस बात की आज का मेरा ये Hindi Kahaniyan पढ़ते हैं । मेरा ये Hindi Kahaniyan आप सभी को अच्छा लगेगा तो शेयर करना मत भूलना ।

Hindi Kahaniyan : समय से कोई नही बच सकता है

एक गांव था जिसका नाम शादीपुर । शादीपुर गांव में लगभग 100 घर होगा । शादीपुर गांव के लोग बहुत ही अच्छे इंसान थे । शादीपुर गांव को जो मेहमान आते थे वो शादीपुर गांव की सम्मान देख कर बहुत ही खुस होजाते थे । शादीपुर गांव की लोग भी सभी के अंदर मिलझुलकर रहते थे । आस पास कई गांव में भी शादीपुर गांव की अच्छाई की बारे में चर्चा होने लगा था । शादीपुर गांव की लोगों की प्रशंसा हर कोई करता रहता था । शादीपुर गांव की सारे लोग खेती की ऊपर निर्भर करते थे । खेती करके उनका जीवनजापन खुशी से बिता जाता था ।

एक दिन की बात है, शादीपुर गांव की एक लोग जिसका नाम सोमेश । सोमेश 40 साल की आदमी है । सोमेश हर दिन की तरह आज भी वो उसकी खेत को जा रहा है खेती करने के लिए । सोमेश उसकी खेत में काम करते हुए समय उसको एक लकड़ी की Box मिला उसकी जमीन से । वो आश्चर्य हो गया Box देख कर । सोमेश आस पास देखा तो कोई भी नही है । सोमेश डर गया, तब सोमेश खेत से बाहर निकल कर गांव की अंदर चला गया । सोमेश गांव में जा कर गांव बालों को सारी बात बताया । गांव की प्रधान जो था वो बोला गांव बालों को इस Box की बारे में दूसरे गांव की लोगों को पता नही चलना चाहिए । तब सोमेश की साथ सारे गांव बालों एक साथ सोमेश की खेत को चलने लगे ।

Hindi Kahaniyan

सोमेश की खेत में गांव बालों पहुंच कर वो लकड़ी की Box को देखा । गांव की प्रधान जी एक गांव की आदमी को बोला वो लकड़ी की Box को खोलने के लिए । तब वो आदमी ने लकड़ी की Box को खोला । Box को खोल कर वो आदमी Box की अंदर जो देखा उसे देख कर आश्चर्य हो गया । तब गांव की प्रधान जी ने वो Box की अंदर देखा तो वो भी अचानक चकित हो गए । धीरे धीरे गांव की सारे लोगों ने Box की अंदर देखा । Box की अंदर देख कर शादीपुर गांव बालों सारे आश्चर्य हो गए थे ।

वो लकड़ी की Box की अंदर बहुत सारे सोना,हीरा और बहुत सारे आभूषण था । तुरंत प्रधान जी की परामर्श से वो लकड़ी की Box को गांव की अंदर गांव बालों ने ले आए । प्रधान जी गांव बालों को बोले की ये Box की बात हमारे गांव से बाहर नहीं जाना चाहिए । गांव की एक आदमी ने प्रधान जी को बोला इतने सारे सोना,हीरा और आभूषण किसका है । प्रधान जी ने बोला ये सोना,हीरा और आभूषण जिसका भी हो ये तो हमारी गांव की हुआ ना । प्रधान जी गांव बालों को बोला ये सोना,हीरा और आभूषण को क्या करेंगे कल साम को गांव की विचार बैठा कर सोचते हैं ।

Hindi Kahaniyan

रात को सोमेश का पत्नी माधवी ने सोमेश की ऊपर गुस्सा किया । माधवी सोमेश को बोल रहा था तुम क्यों गांव बालों को बुलाया, अकेला ले आते तो वो सारे सोना,हीरा और आभूषण हमारी होजाता । सोमेश बोला मुझे पता नही था उसमे इतने सारे सोना,हीरा और आभूषण है, मुझे डर लगा उसमे क्या होगा इसलिए गांव बालों को बुलाया । अब सारे गांव की लोगों को लालच हो गया थे वो सोना,हीरा और आभूषण के ऊपर ।

अगले दिन साम को शादीपुर गांव में विचार बैठा वो लकड़ी की Box के लिए । प्रधान जी बोला की इतने सारे सोना,हीरा और आभूषण मेरे पास रखता हूं, क्यों की इतने सारे सोना,हीरा और आभूषण की चोरी भी हो सकता है । बाद में ये सारे सोना,हीरा और आभूषण को बेच कर गांव में सारे गांव बालों को बांट देंगे । और गांव में सभी लोगों के पास अर्थ हो जाएगा ।

ये सारे सोना,हीरा और आभूषण की मध्यम से गांव में स्कूल, कारखाना भी हो सकता था । लेकिन प्रधान जी चाहते ही को इसको बेच कर इस पैसा को गांव बालों को बांट देने के लिए । विचार खतम हो गया सारे गांव बालों अपने घर चले गए और प्रधान जी वो Box को ले कर उनके घर चले गए ।

Hindi Kahaniyan

सारे गांव बालों के अंदर अब लालच बहुत बढ़ गया है वो Box को देखने की बाद । सब चाहते है की वो Box खुद की पास रखने के लिए । धीरे धीरे वो Box की लालच में सारे गांव लोगों काम भी छोड़ दिया । सभी को लग रहा था की वो Box मेरे पास ले आऊंगा और मुझे कभी मेहनत नही करना पड़ेगा । सोमेश की पत्नी माधवी ने सोमेश को बहुत गली दे रहा था । सोमेश को भी लगा वो Box मेरे पास होता तो आज में अमीर हो जाता ।

एक दिन सोमेश वो Box की लालच में रात को प्रधान जी की घर को छुप कर जाने लगा । सोमेश ने एक चाकू से प्रधान जी की हत्या करके उनके पास से वो Box छुपाके ले आया । अगले दिन गांव बालों को पता लग गया की वो Box अभी सोमेश की पास है । अब तो सारे गांव बालों में लालच हो गया था वो Box के लिए ।

Hindi Kahaniyan

उसके अगले दिन गांव की एक और आदमी ने सोमेश की हत्या करके उसकी घर से वो लकड़ी की Box छुपाके ले आया । ऐसे गांव बालों की अंदर होता रहा । आज एक की पास वो Box है तो कल और किसके पास Box है । देखते देखते गांव में रक्त की समंदर खेल गया । लोगों की अंदर इतना लालच आ गया था की लोगों ने बीच बीच को जान से मारने लगे थे ।

ऐसे ही शादीपुर गांव जिसको आस पास की गांव में प्रसंशा कर रहे थे आज वोही शादीपुर की गांव में रक्त की समंदर है वो Box के लिए । घटना दिन बा दिन बढ़ता गया और इस बात को आस पास गांव में भी प्रचार हो गया ।

एक दिन शादीपुर गांव की पास की एक गांव की लोगों ने इस बारे में सुना । वो शादीपुर गांव में आ कर देखा तो वो लकड़ी की Box उसका है । वो Box को देख कर वो जोर से हसने लगा । गांव बालों उसको पूछा क्यों हस्ते हो तुम । वो आदमी ने बोला इस Box में जो सामान है उसके लिए गांव में इतना हरतल है फिर इतने हत्या भी हो गया है । वो आदमी की बात को सुन कर शादीपुर गांव वाले थोड़ा डर गए । वो आदमी ने बोला ये मेरा Box है और इसमें जो सामान है वो भी मेरा है । शादीपुर गांव वाले चकित हो गए और पूछने लगे फिर तुम्हारा ये सामान हमारे गांव में कैसे आया ।

Hindi Kahaniyan

वो आदमी ने बोला मेरी पत्नी की कोई बचे नही हो रहा था इसलिए हमको एक तांत्रिक ने बोला था की तुम्हारे गांव की आस पास गांव की एक खेत में एक Box की अंदर नकली सोना, हीरा और आभूषण को रख कर वो खेत में छुपा देने से तुम्हारा बचे जन्म लेगा । और वो काम में किया था ।

ये बात सुन कर सारे गांव बालों को लगा की उनके ऊपर पहाड़ गिर गया है । नकली समान केलिए इतने सारे हत्या हुआ गांव में ।

यहां से समझ जाना चाहिए, कोई चीज केलिए खुद की मेहनत को नही छोड़ना चाहिए । क्या पता वो चीज होगा नही होगा उसके लिए तुम्हारा ज़िंदगी खराब हो जायेगा । समय की साथ कर्म करके चलिए, किसी भी चीज की लालच में खुद की मेहनत को मत छोड़िए ।

धन्यवाद ।।।।।।।

Also Read:-Hindi Kahaniyan 01 : लालची दूध वाला की कर्म

Kingdom : राजा की साम्राज्य

आशा करता हूं आपको मेरी इस Hindi Kahaniyan अच्छा लगेगा । आपके लिए और भी ज्ञान देने वाले Hindi Kahaniyan ले कर आऊंगा । और भी इंटरेस्टिंग Hindi Kahaniyan आपके लिए ले कर आऊंगा । कृपया मेरी इस चैनल को सपोर्ट करना । सपोर्ट करने से मुझे और भी Hindi Kahaniyan लिखने केलिए इच्छा और भी बढ़ जायेगा । आपको भी Hindi Kahaniyan पसंद है इसलिए आप मेरी इस चैनल पर Hindi Kahaniyan पढ़ने केलिए आए हैं । आप मेरी इस चैनल पर जोड़ जाइए, आपको हर दिन आपकी इच्छा मुताबिक Hindi Kahaniyan ले कर आऊंगा । कॉमेंट बॉक्स में भी आप लिख सकते हो आपको किस तरह Hindi Kahaniyan चाहिए । में कोशिश करूंगा आपकी कॉमेंट बॉक्स की Hindi Kahaniyan की विषय को लिखने केलिए ।

Thank You Hindi Kahaniyan Lover

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *